
—————————————-
पालसोड़ा- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार नवांकुर संस्था मंजूश्री महिला मंडल नीमच के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पालसोड़ा की एक आवश्यक बैठक 28 मार्च मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित की गई बैठक की शुरुआत ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट , चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएल पाटीदार ,नवांकुर संस्था नीलू योगी नशा मुक्ति केंद्र नीमच जीवन तिवारी ,श्रीमती सरिता शर्मा जन अभियान परिषद मेंटर्स, उपसरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र नीमच जीवन तिवारी ने उपस्थित सदस्यों व ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई एवं एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे में सभी को बताया नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एल पाटीदार ने नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नशे के दुष्परिणाम बताएं एवं नशा न करने हेतु सभी से अपील की, नव अंकुर संस्था मंजूश्री महिला मंडल की नीलू योगी ने पर्यावरण संरक्षण एवं लाडली बहना योजना पर उपस्थित सदस्य व ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि लाडली बहना योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे हितग्राहियों तक घर-घर पहुंचाना है एवं इसका लाभ दिलाना है ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामायण गुड्डू जाट ने बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रत्येक हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है इस हेतु ग्राम पंचायत द्वारा निशुल्क फॉर्म घर-घर पहुंचाई जा रहे हैं ताकि पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके ! इस अवसर पर प्रस्फुटन समिति सदस्यों द्वारा उपस्थित महिलाओं के लाडली बहन योजना की फॉर्म भरे गए इस अवसर पर प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष समरथ सेन, सचिव सत्य नारायण राठोर, शंकर दास बैरागी, योगेश ताली, सत्यनारायण सेन ,राजेश सेन ,तनु जाट, अर्जुन मोदी सहित समिति सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।