कारगिल में शहीद हुए वीर सपूतों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

********************
सीतामऊ।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सीतामऊ इकाई द्वारा नगर के महाराणा प्रताप लदुना चौराहे पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई सीतामऊ द्वारा 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर देश के जाबाज सैनिकों की वीरता शौर्य और बलिदान का प्रतीक शहिद हुवे वीर सैनिकों को दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि जिसमे सीतमाऊ क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिक ने लदुना चोराहा पर आयोजन रखा गया इस कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वन प्रयावरण सदस्य विनय जांगिड़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा गो शाला अध्यक्ष संजय लाला जाट पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया पूर्व सरपंच अशोक आसलिया संजय चौहान एवं बालिकाओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शहिद हुवे सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर सभी पूर्व सैनिक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे शहिद दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगदिश धनगर फौजी ने अपने उद्बोधन में कहा की 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर शहिद हुवे सैनिकों को आयोजन ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत स्तर पर आयोजन रखना चाहिए जिससे शहिद हुवे सैनिकों को सम्मान मिले आयोजन का संचालन संजय चौहान के द्वारा करते हुवे आयोजन का राष्टगान के साथ समापन हुआभाजपा नेता विनय जांगिड़ सीतामऊ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार जिला पंचायत सदस्य जगदीश धनगर फौजी पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया भाजपा नेता अंकित पटवा हंडिया बाग गौशाला के अध्यक्ष लाला जाट समाजसेवी हितेश रायमालानी भाऊ और सीतामऊ में निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान कर कई बच्चों को सशस्त्र सेना में भेजने वाले संजय चौहान भी उपस्थित रहे और पूरी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सीतामऊ की टीम भी मौजूद रहे