खंडवामध्यप्रदेश
नगर परिषद CMO पर किए तीन फायर , आरोपी गिरफ्तार

खंडवा- जिले की हरसूद नगर परिषद के सीएमओ दफ्तर में सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे गोली चल गई , पिस्टल लेकर पहुंचे एक युवक ने सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) के आते ही लगातार तीन राउंड फायर किए , बीच बचाव में एक राजस्व निरीक्षक को चोट आई है , पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद कर ली है , आरोपी का नाम विशाल नामदेव है , विशाल सीएमओ मोनिका पारदी का ड्राइवर था , उसके खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की थी , जिसके बाद सीएमओ ने उसे शोकॉज नोटिस दिया था , इसका जवाब उसने संतोषजनक नहीं दिया तो उसने नौकरी से निकाल दिया गया , इसी बात को लेकर वह सीएमओ से नाराज था