सीतामऊमंदसौर जिला

2017 से हायर सेकंडरी स्कूल तितरोद में चालू हो गया पर भवन अब तक नहीं बना

छात्र भवन स्वीकृति व स्कूल प्राचार्य का ट्रांसफर रुकवाने की मांगों को लेकर सड़क पर उतरे 3घंटे तक लगा रहा जाम

=================================

तहसीलदार के मौके पर पहुँचने के बाद आठ दिवस में मांगे पूरी होने के बाद मिले आश्वासन के बाद खुला जाम

तितरोद। तितरोद में वर्ष 2017 से संचालित हायर सेकण्डरी विद्यालय का भवन 2022 के सत्र समापन होने आने तक भी स्वीकृति नही हो पाया, हायर सेकंडरी विद्यालय में हाई स्कूल भवन के तीन कमरों में ही हायर सेकेंडरी भवन भी संचालित करना पड़ रहा है और बच्चो की संख्या 500 से अधिक होने पर ग्राम पंचायत भवन, नजदीकी निजी रिसोर्ट व प्राथमिक विद्यालय के भवनों में कक्षाये लगाना पड़ रही है इतना कुछ होने के बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कानों पर जु तक न रेंगी विगत 6 वर्षों से निरन्तर मांग के बाद भी हायर सेकण्डरी भवन स्वीकृत तक नही हो पाया,न लेब है न बैठने की टेबल कुर्सियां ओर संख्या सीतामऊ व सुवासरा के उत्कृष्ठ विद्यालयों से अधिक है छात्र छात्राओं की व रिजल्ट भी सर्वाधिक है उसके बावजूद व्यवस्थाओ को तरसते विद्यार्थियों के समक्ष नई मुसीबत तब आई जब हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्य भगतसिंह चौहान का ट्रांसफर सीतामऊ कर दिया गया जिससे बच्चे आक्रोशित हो गए ट्रांसफर रुकवाने व भवन की स्वीकृति की मांग को लेकर सांकेतिक चक्काजाम हेतु सीतामऊ -सुवासरा रोड़ पर पहुचे लेकिन एक घण्टे बाद भी कोई जिम्मेदारी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा तो छात्र छात्राएं नाराज हो गए व सांकेतिक जाम तीन घण्टे लम्बा खींच गया , इस दौरान मौके पर तहसीलदार वेभव जैन, नायाब तहसीलदार टीना मालवीय, पहुंचे और प्राचार्य व बच्चो को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

 

सड़क पर चक्का जाम के दौरान अतिआवश्यक सेवाओं के वाहन एम्बुलेंस व मरीजों के निजी वाहनों को निरन्तर जाम के बीच रास्ता देकर निकलवाया गया।

भोपाल में स्कूल भवन की मांग कर रखी है सीघ्र ही स्वीकृत होगा।- हरदीपसिंह डंग क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मप्र शासन

बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो मैने ट्रांसफर स्वेछिक करवा लिया तो बच्चो ने यह कदम उठाया फिर समझाइस देकर बच्चो को शांत किया।-भगतसिंह चौहान प्राचार्य उ मा विद्यालय तितरोद

—–
छात्र छात्राओं को 7 दिन में समस्या का निवारण का आश्वासन दिया है नहीं हुआ तो मैं आगे रहकर 7 दिन बाद फिर चक्का जाम स्कूली विद्यार्थियों के साथ करूंगा-नवीन कुमार पंड्या सरपंच ग्राम पंचायत तितरोद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}