मंदसौरमंदसौर जिलामध्यप्रदेशसीतामऊ
जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की जयंती 09 को सीतामऊ में धुमधाम से मनाई जाएगी

जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की जयंती 09 को सीतामऊ में धुमधाम से मनाई जाएगी
सीतामऊ। वैष्णव बैरागी समाज सीतामऊ के तत्वाधान में जगतगुरु 1008 श्री रामानंदाचार्य जी महाराज का 727 में प्रकट उत्सव 09 जनवरी शुक्रवार को राधा बावड़ी हनुमान मंदिर मंदसौर रोड़ सीतामऊ पर धुमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलित कर गुरु पूजन एवं 12 बजे महा आरती एवं भोजन महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने वैष्णव बैरागी समाज के समाज जनों से अनुरोध करते हो कहा कि वैष्णव बैरागी समाज की आराध्य देव श्री श्री 1008 जगतगुरु रामानंदाचार्य जी महाराज की जन्म जयंती बड़े हर्ष उल्लास धुमधाम के साथ मनाई जा रही है इस ईश्वरीय पुनीत कार्य में आप सभी बंधु निर्धारित गणवेश के साथ सह परिवार पधार कर प्रकटोत्सव को सफल बनावे।
===============



