प्रदेश कि एकमात्र दलोदा की मॉडर्न गोशाला है जो सबसे बेहतर हैं – प्रभारी मंत्री

======================
प्रभारी मंत्री ने अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गोशाला में पदाधिकारियों की कार्यशाला का शुभारंभ किया
दलोदा — ( परमेशवर सोलंकी )। मंदसौर जिले के ग्राम दलोदा में जिले के प्रभारी मंत्री औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गोशाला दलोदा व धुधड़का में गो संरक्षण व गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।
प्रभारी मंत्री ने गौशाला में गाय की पूजन की वह गाय को गुड़ व दलिया भी खिलाया व गोशाला में तालाब का अवलोकन भी किया
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दलोदा गौशाला प्रदेश की सबसे बेहतर गौशाला है। यह एक मॉडल गौशाला है। गौशाला में पॉलीबॉन्ड बनाया। जिसके माध्यम से पानी संग्रहित होता है। रूफ वाटर हार्वेस्टिंग पर बेहतर कार्य किया गया है इस तरह की गौशाला प्रदेश में कहीं पर भी देखने को नहीं मिली। गौशालाओं में प्रशासन कामधेनु के फायदे का चित्रण करें। उसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। मनरेगा के माध्यम से गौशाला के अन्य कार्यों को जोड़ें, शेड बनाएं। इसके साथ ही गाय की खुराक के लिए प्रतिदिन ₹20 तय किए गए थे। उसको और बढ़ाने के लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। गौशालाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों को बेचने के लिए ई-कॉमर्स का उपयोग किया जाएगा। जिससे निर्मित सामग्री को बेचने के लिए उचित बाजार मिल सके। गौशाला के लिए सभी लोग निःस्वार्थ सेवा भाव से जुड़े।
गौशालाओं में लाइट की और बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिए नवकरणीय ऊर्जा पर और कार्य किया जाएगा। बायोगैस को और बढ़ावा देने के लिए प्रशासन लोगों को जागरूक करें तथा प्रशिक्षित भी करें।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि कृषि पर भारत की अर्थव्यवस्था एक समय मौजूद थी। सरकार के प्रयास से ही गौवध पर प्रतिबंध लगाया गया। नस्ल सुधार में लगातार कार्य किया जा रहा है। पशुओं में टीकाकरण का कार्य 2019 से 24 तक किया जा रहा है। यह टीकाकरण विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है, क्योंकि इस कार्य के लिए सरकार संवेदनशील है और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही हैं। गोबर, गोमूत्र, जैविक खाद से खेती को और भी उन्नत किया सकता है। इसमें गौशाला बहुत सहयोग प्रदान कर रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जेके जैन द्वारा किया गया।