नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 नवंबर 2024 बुधवार

 

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत महिला सुरक्षा संवाद कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत मंगलवार को संविधान दिवस और महिला सुरक्षा संवाद कार्यक्रम राज्‍य महिला आयोग के सदस्‍य श्रीमती अंजु आर्य एवं सायबर सखी सुश्री शिल्‍पा चांचोलकर के सौजन्‍य से शासकीय पी.जी.कॉलेज एवं श्रीसीताराम जाजू शा.कन्‍या महाविद्यालय नीमच में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वर्तमान में संविधान का महत्‍व, वन स्‍टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा कानून, विभिन्‍न हेल्‍पलाईन नम्‍बर के बारे में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने छात्र-छात्राओं को विस्‍तार से जानकारी दी और संविधान दिवस तथा बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलाई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्री के.एल.जाट, श्री एन.के.डबकरा, प्राध्‍यापकगण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

===================

सर्दी को दृष्टिगत रख रैन बसेरा में आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करे – श्री चन्‍द्रा

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्‍थलों पर अलाव की व्‍यवस्‍था करे – कलेक्‍टर

जिला अधिकारियों की बैठक में कलेक्‍टर ने दिये निर्देश

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, जिले में सर्दी को ध्‍यान में रखते हुए नगरीय क्षैत्रों में रैन बसेरा में आश्रितों के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध तत्‍काल सुनिश्चित किए जाये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षैत्रों में बस स्‍टैण्‍ड, रेल्‍वे स्‍टेशन, यात्री प्रतिक्षालयों, अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर अलाव की व्‍यवस्‍था संबंधित निकाय तत्‍काल करवाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे, कि रात्री में कोई भी खुले में न सोयें, जरूरतमंदों के आश्रय की माकूल व्‍यवस्था करे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर, सभी एस.डी.एम. व जिला अधिकारी तथा सी.एम.ओ. उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रा ने निर्देश दिए, कि विभिन्‍न स्‍वरोजगारमूलक, हितग्राहीमूलक योजनाओं में ऋण स्‍वीकृति के लिए बैंकों द्वारा वांछित दस्‍तावेजों की एक चेक लिस्‍ट तैयार कर विभागों को उपलब्‍ध करा दी जाये। संबंधित विभाग चैक लिस्‍ट अनुसार प्रकरणों में दस्‍तावेजों की पूर्ति करवाकर, बैंकों को प्रकरण प्रस्‍तुत करेंगे, जिससे कि प्रकरणों की स्‍वीकृति में अनावश्‍यक विलंब न हो।

बिजली के बकाया देयकों का भुगतान करवाए – बैठक में कलेक्‍टर ने सभी विभागों को निर्देश दिये, कि वे विद्युत के बकाया देयकों का भुगतान करवाए। देयकों के भुगतान के लिए राशि उपलब्‍ध है, तो तत्‍काल भुगतान करे और यदि बजट की आवश्‍यकता है, तो उसकी मांग कर ले। कलेक्‍टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय, शिक्षा व आदिम जाति कल्‍याण विभाग को पुराने बकाया बिलों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये।

100 दिवस से अधिक की शिकायतों को निराकृत करवाए – बैठक में सी.एम. हेल्‍प लाईन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये, कि वे इस सप्‍ताह 100 दिवस या उससे अधिक की लम्बित शिकायतों के निराकरण पर विशेष रूप से फोकस करे और इस सप्‍ताह 100 दिवस या उससे ऊपर की शत-प्रतिशत शिकायतों को निराकृत कर बंद करवाए। कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों/समस्‍याओं का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिये। कलेक्‍टर कहा, कि सी.एम. हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण में अब तक राजस्‍व, खाद्य, श्रम, कृषि, सामाजिक न्‍याय विभाग ने बेहतर कार्य किया है। अन्‍य विभाग भी लम्बित शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करवाए और अपने विभाग की ग्रेड में सुधार लाए।

======================

जावद कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, भारत सरकार द्वारा ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ अभियान के अन्तर्गत सम्पूर्ण वर्ष विभिन्न कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा के दिशा-निर्देशानुसार शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय, जावद द्वारा संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिनमें भाषण व पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता शामिल है। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व डॉ. भीमराव अम्बेड़कर के चित्र पर माल्यार्पण कर, की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. सी. मेघवाल ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई तथा वर्तमान समय में संविधान के महत्व व संविधान की प्रासंगिकता पर परिचर्चा में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने विचार साझा किये। विद्याथियों का संविधान की वीडियो क्लिप दिखाई व मानव श्रृंखला भी बनाई गई। संचालन डॉ. कविता शर्मा ने किया। समस्त महाविद्यालयीन स्‍टॉफ, एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस. स्वयं सेवक, व छात्र/छात्राऐं उपस्थित थे।

======================

जिले में संविधान दिवस मनाया गया

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरविंद डामोर के निर्देशानुसार संविधान दिवस पर जिले के सभी 125 पूर्ण अमृत सरोवरों पर ग्रामीणजनों की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और ऑनलाइन सर्टिफिकेट जनरेट किया गया। यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग के सभी उपयंत्री एवं पी सी ओ को पंचायतबार नोडल अधिकारी नामांकित कर करवाया गया।

==============

ए.डी.एम. द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत जप्‍तशुदा महेंद्रा पिकअप राजसात

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा थाना नीमच सिटी के अपराध क्रं. 235/2024, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में महेंद्रा पिकअप वाहन क्र. एम.एच.48.ए.वाय.5685 तथा उसमें क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे कुल 05 नग कैड़े (गौवंश) को शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

=============

जिले में संविधान दिवस पर मनाया – सामुहिक शपथ दिलाई गई

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, संविधान दिवस पर जिले के शासकीय कार्यालयो में संविधान दिवस मनाया गया और संविधान की प्रस्‍तावना का वाचन किया गया। इसी क्रम में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में संविधान दिवस का कार्यक्रम अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कलेक्‍टोरेट स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान दिवस पर सामुहिक शपथ ली। ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने संविधान दिवस पर सभी को सामुहिक शपथ दिलाई।

=============

पंचायतों के उप निर्वाचन के मतदान दलों का प्रशिक्षण 29 को

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, पंचायतों के उप‍ निर्वाचन वर्ष 2024 उत्‍तरार्द्ध के सुलभ कार्य संपादन हेतु मतदान दल में नियोजित अधिकारियों – कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 29 नवम्‍बर 2024, को प्रात: 11:00 बजे से 2:00 बजे तक नवीन तहसील कार्यालय नीमच में आयोजित किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधितों को इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

=========

शालाओं की भूमि पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर सूची प्रस्‍तुत करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई 137 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, जिले की सभी शासकीय शालाओं की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर डी.पी.सी. एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूची प्रस्‍तुत करें। जिससे, कि शालाओं की जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाने की कार्यवाही की जा सके। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में एक आवेदक द्वारा स्‍कूल भूमि से अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन पर कार्यवाही करते हुए डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी नीमच को दिए। जनसुनवाई में कुल 137 आवेदकों ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए, जिस पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में सुवाखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा कृषकों की कृषि भूमि पर आने जाने वाले शासकीय रास्‍ते को खुलवाने, मजिरिया के मांगीलाल माली ने अपने मकान पर आने जाने वाले आम रास्‍तों को रोकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर रास्‍ता खुलवाने, धोकलखेडा की सुखीबाई जाट ने कुचडौद की खसरा नम्‍बर 47/2 की 0.46 हैक्‍टेयर भूमि का विक्रय पत्र पर नामांतरण स्‍वीकृत होने के बाद भी अमल नहीं होने संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इस पर कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जनसुनवाई में प्राप्‍त राजस्‍व संबंधी सभी आवेदनों पर प्रकरण दर्ज कर तत्‍काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही से आवेदकों को भी अवगत करवाएं।

जनसुनवाई में ग्राम भाटखेड़ा के कन्‍हैयालाल, लसुडी के पर्वत सिह, मनासा की रामकन्‍या, डायली की बदामबाई, गुंजालिया के गोपाल, नीमच के भारतराम, नीमच की पार्वतीबाई, नई आबादी दारू के दिलीप पुरोहित, रतनगढ़ की रूकमणीबाई, पालसोड़ा के दशरथ, अरनिया बोराना के बाबुलाल, जावद के अमृतदास, सिगोंली के ओमप्रकाश, नीमच की रजनी, नीमच सिटी की किरणदेवी, नीमच की सु‍मित्रा, इंदिरा नगर नीमच की ललीता बाई आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

==============

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की पहल

जनसुनवाई में नि:शुल्‍क आवेदन लिखने की व्‍यवस्‍था हुई

आवेदकों को रही है काफी सुविधा एवं बचत भी

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्‍याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर (कलेक्‍ट्रेट नीमच) में ही आवेदकों के आवेदन लिखने की नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था कर दी गई है। आवेदन लिखने के कार्य में पांच स्‍कूली विद्यार्थी को तैनात किया गया है। जिससे इन विद्यार्थियों को भी जनसमस्‍यों से संबंधित आवेदन पत्र लिखने, सीखने का अवसर मिल रहा है। साथ ही गरीब आवेदकों को अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन लिखने की नि:शुल्‍क सुविधा भी मिलने लगी है।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा की गई इस नई पहल की जनसुनवाई में मंगलवार को आए आवेदकों ने सराहना करते हुए काफी लाभदायक बताया है। आवेदकों ने इसके लिए कलेक्‍टर को धन्‍यवाद भी दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया, कि मंगलवार को नीमच शहर के पांच शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को आवेदन लिखने के लिए लगाया है। वहीं आगामी दिनों में इच्‍छुक अन्‍य शालाओं के विद्यार्थियों की सेवाए भी इस कार्य के लिए ली जा सकेगी। अब जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को अपनी समस्‍याओं से संबंधी आवेदन लिखवाने के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा, उन्‍हें कलेक्‍टर कार्यालय में जनसुनवाई कक्ष के बाहर ही यह नि:शुल्‍क सुविधा उपलब्‍ध हो गई है।

=======================

जिले में नि:शुल्‍क किया जा रहा हैं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य

किसान भाई बनवाएं अपनी फार्मर रजिस्‍ट्री

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री का प्रबंधन mpfr.agristack.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है, इसका उ‌द्देश्य यह है कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकें एवं नियमानुसार पात्रता होने पर 30 मिनिट में राशि किसानों को प्राप्त हो सके। इसके माध्यम से पीएमकिसान योजना हेतु आवेदन भी किया जा सकेगा। पीएमकिसान योजना हेतु फार्मर आईडी को दिसम्बर 2024 से अनिवार्य किया गया है।

कृषक स्वयं उक्त पोर्टल के माध्यम से फार्मर आईडी बनाये जाने की कार्यवाही कर सकते हैं। आगामी समय में फार्मर आईडी अन्य योजनाओं में भी अनिवार्य होगी। वर्तमान में प्रत्येक ग्राम में राजस्व महाअभियान के तहत संबंधित ग्राम के पटवारी एवं युवा कृषक द्वारा ग्रामवार केम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शासन निर्देशानुसार निशुल्क किया जा रहा है। जिन कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री किया जाना शेष है वे केम्प में उपस्थित होकर अपने ग्राम के पटवारी या युवा कृषक से संपर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री निःशुल्क करवा सकते हैं। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में भी कृषक फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच द्वारा दी गई।

================

जिले के नागरिक शीत लहर से बचाव व सुरक्षा के उपायों पर अमल करें-डॉ.प्रसाद

नीमच 26 नवम्‍बर 2024, शीत लहर माह दिसम्बर एवं जनवरी में रहती हैं, जिसके चलते सर्द हवाओ के कारण स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पडने के साथ मृत्यु होना भी संभावित है। शीत लहर का नकारात्मक प्रभाव वृद्धजनों एवं 05 वर्ष के छोटे बच्चो पर अधिक होता है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनो बेघर व्यक्तियो दीर्घकालिक बीमारियों से पीडित रोगियो, खुले क्षेत्र मे व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियो के लिए भी शीतलहर के दौरान विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने नागरिकों को शीतलहर से बचाव व सुरक्षा की सलाह देते हुए कहा, कि गर्मवस्त्र एवं कई परतो मे कपड़ों का उपयोग किया जाना चाहिए।शीत लहर के दौरन नाक बहना, नाक बंद होना प्लू नाक से खून आने जैसे लक्ष्ण सामान्यतः पाए जाते है जिसके लिए तत्काल निकटस्थ चिकित्सक से सलाह प्राप्त की जाए। उनी कपड़ों के कई परतों द्वारा सिर, गर्दन, हाथ एवं पैरों की उंगलियों का ढ़कना चाहिए। विटामिन सी युक्त फल एव सब्जियों का पर्याप्त सेवन करना चाहिए, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं शारीरिक तापमान संतुलित रहे। बंद कमरो में कोयला अंगीठी या अलाव के उपयोग से बचना चाहिए क्योकि इनमे उत्सर्जित खतरनाक कार्बनमोनोऑक्साईड गैस से मृत्यु होना संभावित हैं। फॉस्टबाईट के लक्षण जैसे ऊंगलियों कान, नाक अथवा पैर की ऊंगलियों की सफेदी या फीकापन शीत लहर के दौरान देखे जा सकते हैं। फॉस्टबाईट के दौरान कँप-कँपी आना बोलने में कठिनाई होना अधिक नींद आना, मांसपेशियो में अकड़न सांस लेने में कठिनाई कमजोरी जैसे लक्षण के साथ-साथ बेहोशी भी हो सकती हैं। अल्पताप, Hypothermia एक मेडिकल आकस्मिकता है। जिसके लिए तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। शारीरिक तापमान को बनाए रखने के लिए कंबल टॉवेल, शीट आदि की कई परतो से शरीर को ढंके। गरम पेय पदार्थ लेकर शारीरिक तापमान को बढ़ाए। मदिरापान से बचें क्योंकि इससे शारीरिक तापमान घटता है एवं हथेलियों की रक्त धमनियों में संकुचन होने से अल्पताप / Hypothermia की अधिक संभावना होती है।

========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}