मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 नवंबर 2024 बुधवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर में संविधान दिवस मनाया

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि राजनीति विज्ञान विभाग एवं एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान,विषय पर विशिष्ट व्याख्यान एवं संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य वक्ता एवं अतिथियों द्वारा दीप–दीपन, सरस्वती पूजन एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य व्यक्ता डॉ. रवींद्र कुमार सोहोनी (पूर्व प्राचार्य एवं राजनीतिविज्ञान विभागाध्यक्ष) ने विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के तीन स्तंभ स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व से परिचित कराया। उन्होंने संविधान निर्माण एवं उसके इतिहास के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विश्व के सभी देशों के संविधान के अध्ययन के पश्चात मुझे भारतीय संविधान की प्रस्तावना से सुंदर प्रस्तावना किसी अन्य देश के संविधान में नहीं दिखी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने कहा कि भारतीय संविधान के कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।  आज के ही दिन सन 1949 में संविधान का निर्माण पूर्ण हुआ था। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. स्वयंसेवक सुधांशु भावसार एवं प्रखर दुबे द्वारा किया गया एवं आभार राजनीतिविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष सिंह मालवीय ने माना।

इस अवसर पर डॉ. राजेश सकवार, डॉ. वीणा सिंह, प्रो. दशरथ आर्य, डॉ. अनिल कुमार आर्य, प्रो. संदीप सोनगरा, प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. भारत सिंह कलेश, प्रो. आभा मेघवाल, प्रो. सोहनलाल यादव, प्रो. प्रहलाद भट्ट, प्रो. संजय पंवार, डॉ. शिवकुमार पाण्डेय समेत महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

===========

गायत्री परिवार व वर्क संस्था ने पुराना बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क पर 3 घण्टे किया श्रमदान, 5 हफ्ते में 7 ट्राली कचरा निकाला

मन्दसौर। गायत्री परिवार व वर्क संस्था विगत 5 सप्ताह से पुराने बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क में श्रमदान कर वहां साफ सफाई कर रही है। अभी तक श्रमदानियों ने यहां से 7 ट्राली कचरा साफ किया।
नगर के मध्य स्थित इस गार्डन की दुर्दशा को देखकर सभी काफी दुख महसूस करते है। यहां गंदगी की वजह से बैठना दुर्भर हो जाता है। ऐसे गार्डन की सफाई का जिम्मा गायत्री परिवार व वर्क संस्था के श्रमदानियों ने लिया।
वर्क संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि गायत्री परिवार व वर्क संस्था ने मिलकर हर्बल गार्ड बनायेंगे। सभी सामाजिक संस्था व शासन प्रशासन का सहयोग सभी का जनसहयोग मिलेगा तो काफी आसान होगा। आने वाले समय में गार्डन की साफ सफाई, पौधारोपण व देखरेख का कार्य संस्था करेगी और शासन प्रशासन का जनसहयोग मिलेगा तो कार्य आसान हो जायेगा।
वर्क संस्था के जाफर भाई ने कहा कि संस्था गार्डन को हर्बल गार्डन 2 बनायेंगे। जैसा गायत्री परिवार वाले अच्छा कार्य करती है। देखरेख करती है ऐसा ही गार्डन होना चाहिये। पांच हफ्ते से इस गार्डन की साफ सफाई में गायत्री परिवार के साथ लगे हुए है। गायत्री परिवार जल अभियान, बावड़ी, पार्क, मंदिर, मस्जिद की साफ करने का जनसंदेश देते रहते है। एक सफाई के प्रति जनजागृति आ सके। हर व्यक्ति जुड़े और अपने स्तर से कार्य करे तो गंदगी नहीं होगी। बीमारी कम होगी और हम शुद्ध हवा ले सकेंगे।
गायत्री परिवार के रमेश सोनी ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हम भी वर्क संस्था के साथ मिलकर कार्य कर रहे है। शासन का सहयोग नहीं मिल रहा है। कार्य कठिन है। समय बहुत लग रहा है। हमनेे तीन चार गार्डन और चयनित किये है उनकी भी साफ सफाई का कार्य होगा। जिससे हर व्यक्ति को शुद्ध हवा मिल सके।
श्रमदान में योगेशसिंह सोम, जाफर भाई, फिरोज भाई, रमेश सोनी, मांगीलाल लक्षकार, हर्ष शर्मा, रोहित, दिनेश, लॉ कॉलेज के जाफर हुसैन, फिरोज हुसैन, मुजफ्फर मंसूरी आदि सहभागिता  थे।

=============

 संविधान रचयिता डा बी आर अम्बेडकर के योगदान को याद किया

मंदसौर-शा कन्या उ मा वि बालागंज मंदसौर के शिक्षकों, शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों को  संविधान की उद्देश्यिका की शपथ प्राचार्य महोदय श्री सुदीप दास  ने दिलाई और संविधान की विशेषता एवं संविधान रचयिता डा बी आर अम्बेडकर के योगदान को याद किया ।
श्री सुधीर कुमार माधुर ने संविधान निर्माण के लिए आवश्यक मसौदे, समितियों का गठन, बैठकों का आयोजन आदि पर प्रकाश डाला,
कक्षा 11 वी की छात्रा कुमकुम सौलंकी ने बाबासाहेब आंबेडकर जी के जीवन संघर्ष पर विचार प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों की ओर से श्री मती प्रीति व्यास ने भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ प्राचार्य महोदय को भेट दिया है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जीवराज डांगी शिक्षक ने माना।

=============

पूर्व विधायक श्री धाकड़ द्वारा संविधान दिवस पर डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया

भानपुरा- संविधान दिवस के अवसर पर  भानपुरा कार्यालय पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पूर्व विधायक श्री देवीलाल धाकड़ द्वारा माल्यार्पण किया गया।

जिसमे भाजपा जिला मंत्री श्री अजय तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र वधवा, मंडल महामंत्री श्री प्रवेश  पनिहार, श्री जगदीश  गायरी, पार्षद प्रतिनिधि श्री संतोष पाटीदार, श्री संजय   बम्बोरिया, श्री अजय  गौड़, श्री तेजल  मकवाना, श्री अनुराग  वर्मा, श्री विष्णु पाटीदार, श्री अशोक  माली एवं श्री आशीष  देवड़ा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

===============

कलेक्टर ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मल्हारगढ़ एवं बीजेएस स्कूल नारायणगढ़ का निरीक्षण किया

मंदसौर 26 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मल्हारगढ़ एवं बीजेएस स्कूल नारायणगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्था को देखा। बच्चों संवाद किया। पढ़ाई के बारे में चर्चा की। स्कूल के बच्चों से प्रश्न भी पूछे। नेशनल अचीवमेंट सर्वे जो कि भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है। सर्वे के संबंध में चर्चा की तथा उसकी तैयारी के बारे में जानकारी ली। नेशनल अचीवमेंट सर्वे भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 3 वर्ष में एक बार करवाया जाता है। इससे पूर्व वर्ष 2021 में यह सर्वे हुआ था। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन मौजूद थे।

===============

पानी के टैंक में डूब कर बच्चे की दुखत मौत

गरोठ- थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लुका चिकनिया के गांव सपानिया में घर में बने पानी के टैंक में डूब कर बच्चे की दुखत मौत गरोठ सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया श्याम सिंह पिता उमराव सिंह जी मावा वाले का बालक है।

 

 

============

शामगढ- बिना अनुमति भवन निर्माण की शिकायत होने पर नपा अध्यक्ष ने जारी किये आदेश स्कूल की हो रही है नपती नपा का अमला मौके पर पहुँचा मामला रिटायर्ड कॉलोनी स्थिति अल्फोंसा स्कूल का बताया जा रहा है

=============

146 अवैध शराब के क्वार्टर्स जप्त करें.

शामगढ़ शांतिकुंज स्थित ढाबे से शामगढ़ पुलिस ने 146 अवैध शराब के क्वार्टर्स जप्त करें. आरोपी के खिलाफ बनाया 34 आबकारी एक्ट में  विनोद कालरा पिता राधेश्याम कालरा नामक व्यक्ति पर  प्रकरण दर्ज।

=========

जनपद पंचायत में शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समाधान करें : कलेक्टर

कलेक्टर ने मल्हारगढ़ जनपद पंचायत में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याएं सुनी

मंदसौर 26 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जनपद पंचायत मल्हारगढ़ सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित कर आवेदकों की समस्यायों को सुना तथा मौके पर निराकरण किया। जनसुनवाई के दौरान 26 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका समय सीमा निराकरण करने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी सात दिवस तक जनपद पंचायत सभागार में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के समाधान के शिविर लगाए तथा एक-एक शिकायतकर्ता से बात करके सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समाधान करें। सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक समाधान होना चाहिए। ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव एवं सहायक सचिव मुख्यालय पर रहे तथा किसानों के आधार लिंक करने, फॉर्मर आईडी बनाने, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समाधान करें। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, मल्हारगढ़ एसडीएम, सभी जिलाधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

================

कलेक्टर ने मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

मंदसौर 26 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम अरनिया जटिया में चल रहे पंप हाउस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उसकी ड्राइंग डिजाइन देखी। खेती में पाइपलाइन बिछाने का कितना कार्य किया गया है। उस संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कार्य गुणवत्ता के साथ जल्दी पूरा हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। कार्य जितना जल्दी पूर्ण होगा किसानों को सिंचाई के लिए उतना ही लाभ मिलेगा। इसलिए कार्य में समय का विशिष तौर पर ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, मंदसौर एसडीएम, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार मौजूद थे।

====================

कलेक्टर ने जनपद शिक्षा केंद्र मल्हारगढ़ में दिव्यांग बच्चों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया

मंदसौर 26 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जनपद शिक्षा केंद्र मल्हारगढ़ में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर ने दौड़ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली को देखा तथा उनकी प्रशंसा की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन उपस्थित थे।

==============

राजस्‍व महाअभियान के तहत गांवों में विशेष शिविर आयोजित

राजस्‍व शिविर में खसरा,ई-केवायसी एवं फार्मर आईडी का कार्य भी किया जा रहा

मन्‍दसौर 26 नवम्‍बर 24/ कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्‍व महाअभियान 3.0 के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में राजस्‍व अमले द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे, खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर आईडी का कार्य भी किया जा रहा है।

ग्रामीणों को राजस्‍व महाअभियान की जानकारी देकर, खसरा, ई-केवायसी, फार्मर आईडी से संबंधित कार्य राजस्‍व अमले द्वारा शिविर में किया गया।

=============

संविधान दिवस के अवसर पर विधि महाविद्यालय में परिचर्चा का आयोजन

मंदसौर 26 नवंबर 24/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के निर्देशन में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सिद्धार्थ तिवारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के रूप में उपस्थित रहे । विशेष अतिथि श्री रघुवीर सिंह जी चुण्डावत पूर्व न्यायधीश एवं सचिव श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय ट्रस्ट, आमंत्रित अतिथि श्री अभिलाष म्हस्के जिला युवा अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री दारा सिंह चौधरी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण जी पूनिया उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने संविधान के विभिन्न प्रावधानों से विद्यार्थीयों को अवगत करवाया। श्री सिद्धार्थ तिवारी ने विद्याथीयों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा तत्कालिक भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसमें विजेता विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया। स्वागत भाषण प्राचार्य श्री विनोद पाटीदार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु. रानु गुर्जर द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. राजेश कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सदस्य श्री प्रो. प्रवीण चौधरी, प्रो. चंचल शर्मा, प्रो. ईश्वर प्रजापति, प्रो. बहादुर डावर, प्रो. सीमा श्रीमाल, श्री दिपक बैरागी, श्री कुलदीप वर्मा, सुश्री चेतना धनगर एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक श्री आनंद फुलोद एवं श्री रोनक शर्मा भी उपस्थित रहें।

=====================

समाज मे जेंडर समानता के लिए सभी जनपद पंचायतों में लोक अधिकार केंद्रो का हुआ शुभारंभ

मंदसौर 26 नवंबर 24/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि, विश्व हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और समाज मे जेंडर समानता लाने के लिए जनपद पंचायत मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोक अधिकार केंद्रो का उद्घाटन किया गया। लोक अधिकार केंद्रो पर महिला अधिकारों से जुड़ी जानकारी प्रदाय की जावेगी। महिलाओ द्वारा महिला हिंसा और महिला अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम करना, जेंडर भेदभाव, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न और महिला अधिकारों से जुड़ी जानकारी के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदाय की जावेगी एवं महिलाओं की समस्या का समाधान किया जावेगा। लोक अधिकार केंद्र जनपद पंचायत मे प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक खुले रहेंगे।

=================

शामगढ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत सिंचाई से संबंधित शिकायतों के लिएसंपर्क करें

मंदसौर 26 नवंबर 24/ शामगढ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के परियोजना प्रशासक श्री प्री.सी. सांकला द्वारा बताया गया कि, शामगढ सुवासरा परियोजना कियान्वयन इकाई कार्यालय द्वारा संचालित शामगढ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत पानी के लीकेज होने, पाइपलाइन फूटने, खेत में पानी भरने, सिंचाई से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु निम्न हेल्पलाईन नम्बर पर कृषक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत प्राप्त होने पर उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। 07425-299142 शामगढ कन्ट्रोल रूम 07422-299165 मन्दसौर कन्ट्रोल रूम 07422-181 मन्दसौर कन्ट्रोल रूम है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}