अधिवक्ता से विवाद में फंसे ग्राम प्रधान ने दी आत्मदाह की धमकी
गोरखपुर। बहलगंज कोतवाली क्षेत्र के मैंभरा गांव के ग्राम प्रधान प्रेमप्रकाश सिंह ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदाह की धमकी दी है। प्रेमप्रकाश सिंह ने पत्रकारों को दिए एक पत्र में बताया है कि खड़ेसरी निवासी अधिवक्ता अनिल तिवारी से उनके बीच जमीन विवाद चल रहा है। इस विवाद के दौरान, 18 नवंबर को अनिल तिवारी, उनके भाई और पुत्रों ने ग्राम प्रधान को थाने में घुसकर पीटा था।
ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने अधिवक्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि अधिवक्ता उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है और इस कारण वे काफी डरे हुए हैं।पुलिस पर कार्रवाई न करने और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज होने के आरोप लगाते हुए, ग्राम प्रधान ने सोमवार को प्रेस नोट जारी कर तीन दिन के अंदर थाने में आत्मदाह करने की धमकी दी है।