दलौदा पुलिस द्वारा 02 शराब तस्कर पर कार्यवाही 65 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त
दलौदा पुलिस द्वारा 02 शराब तस्कर पर कार्यवाही 65 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त
दलोदा- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलि अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेवसिहं चोधरी व उनकी टीम द्वारा 02 आरोपीयो के कब्जे से अवैध कच्ची शराब कुल 65 लीटर शराब मय इलेक्ट्रीक स्कुटी जप्त कर गिरफ्तार किये गये ।
थाना दलोदा क्षेत्र के ग्राम आक्या उमाहेङा मे लगातार अवैध कच्ची शराब निर्माण की सुचना मिलने पर थाना प्रभारी दलोदा द्वारा अवैध कच्ची शराब निर्माण करने व परिवहन करने वाले आरोपीयो की धरपकङ हेतु एक टीम गठित की गई थी जो दिनांक 24.11.24 को थाना दलौदा क्षेत्रांतर्गत पुलिस चोकी कचनारा पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि ईश्वरलाल राठोर को प्राप्त मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए आक्या ब्रिज के उपर ग्राम आक्या मे आरोपीगण रोहन पिता संज चौहान जाति बाछडा उम्र 19 वर्ष निवासी उमाहेडा व धनेश उर्फ धन्नू पिता मुकेश चौहान जाति बाछडा उम्र 28 वर्ष निवासी उमाहेडा के कब्जे वाली इलेक्ट्रीक स्कुटी से कुल कच्ची शराब कुल 65 लीटर का परिवहन करते रंगे हाथ पकङा व अवैध शराब जप्ती जाकर दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किये जाकर थाना दलोदा पर अप क्र 517/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया और प्रकरण की अग्रिम विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी –1. रोहन पिता संज चौहान जाति बाछडा उम्र 19 वर्ष निवासी उमाहेडा ,2. धनेश उर्फ धन्नू पिता मुकेश चौहान जाति बाछडा उम्र 28 वर्ष निवासी उमाहेडा
जप्त मश्रुका –1 65 लीटर अवैध कच्ची शराब किमती 6500/- रूपये ,2 EREGANTO Wings कंपनी की इलेक्ट्रीक स्कुटी किमती 40000/रुपये
सराहनिय कार्यः – थाना प्रभारी उऩि बलदेवसिहं चोधरी , सउनि ईश्वरलाल राठोर , प्र आऱ 305 गोपाल सिह झाला, प्रआर 425 प्रफुल्ल सिसोदिया सैनिक 1020 विश्वजीत सिह , सैनिक यशपालसिहं का सराहनीय योगदान रहा है।