राजू पटेल
कुकड़ेश्वर-पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल सर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया सर एवं एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उइके सर के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की शत प्रतिशत पतारसी व बरामदगी के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा अपराध क्रमांक 347/2024 धारा 303(2) बीएनएस 2023 व अपराध क्रमांक 348/2024 धारा 303(2) बीएनएस 2023 में फरार चार आरोपियों को किया गिरफ्तार प्रकरण में चोरी गई भैसों को बरामद किया
दिनांक 21.11.2024 को फरियादी राहुल पिता लालाराम धनगर उम्र 25 साल नि कुकड़ेश्वर व दिलखुश पिता शंकरलाल तंबोली उम्र 38 साल नि कुकड़ेश्वर ने थाना कुकड़ेश्वर पर बाड़े से भैसे चोरी होने की पृथक-पृथक रिपोर्ट की जिस पर अपराध क्रमांक 347/21.11.2024 धारा 303(2) बीएनएस 2023 व अपराध क्रमांक 348/21.11.2024 धारा 303(2) बीएनएस 2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये भैस चोरी में संलिप्त आरोपी संदीप अठन्नी पिता सुरेश ,रवि पिता गोविन्द व बालअपचारी निवासीगण कुकड़ेश्वर को गिरफ्तार कर पुछताछ करते आरोपीगण द्वारा चोरी की गई भैसों को जंगल में छुपाना बताया जिसकों आरोपी की निशांदेही से बरामद किया एवं घटना में प्रयुक्त टेम्पों जप्त किया गया । प्रकरण में विवेचना जारी होकर अन्य एक आरोपी सोनु गोल्डन पिता गुड्डा नि कुकड़ेश्वर की तलाश जारी है एवं अन्य प्रकरण में पुछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी राधेश्याम दांगी सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।