समाचार मध्यप्रदेश नीमच नवंबर 2024 बुधवार
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 22 को
नीमच 20 नवम्बर 2024, कृषि विज्ञान केंद्र नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 22 नवम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे कृषि विज्ञान केंद्र नीमच में आयोजित की गई है। इस बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र की प्रगति एंव भावी कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया जाकर कृषि विज्ञान केंद्र को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने हेतु सम्भावित तरीकों के बारे में आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचोरी ने सलाहकार समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
=========
जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने किया नर्सरी का निरीक्षण
नीमच 20 नवम्बर 2024, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरविंद डामोर ने बुधवार को भंवरासा में उद्यानिकी विभाग एवं आजीविका मिशन के समूह द्वारा संचालित नर्सरी का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा, कि नर्सरी में पौधों का अधिक से अधिक विकास करवाए। विभिन्न प्रजाति के पौधों की रोपणी तैयार करे। उन्होंने महिला समूह का अनुबंध कराकर पुन: नर्सरी का कार्य समूह को सौंपने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपसंचालक उद्यान, डी.पी.एम. व जिला प्रबंधक-सूक्ष्म वित्त एवं ब्लॉक मैनेजर एन.आर.एल.एम. उपस्थित थे।
==============
ए.डी.एम. द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत जप्तशुदा ट्रक एवं पिकअप राजसात
नीमच 20 नवम्बर 2024, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा थाना जीरन के अपराध क्रं. 225/2024, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक प्रकरण में अशोक लिलेण्ड ट्रक वाहन क्र. पी.बी.13.बी.पी.2907 तथा उसमें क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे कुल 13 नग गाय (गौवंश) को शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।
इसी तरह पुलिस थाना नीमच केंट के अपराध क्रं. 327/2024 के प्रकरण में ए.डी.एम. ने जप्त पिकअप वाहन एम.पी.70.जेड.बी.1471 एवं उसमें परिवहन कर ले जाए जा रहे 8 नग गौवंश (कैड़े) को भी राजसात करने कर आदेश जारी किया गया है।
================
पोलीटेकनिक महाविद्यालय जावद का एक्सपोजर विजिट सम्पन्न
नीमच 20 नवम्बर 2024, भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा स्कूल एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में गुणवत्ता मानको एवं मानकीकरण के महत्व एवं अवधारणाओं को समझते हुए विद्यार्थियों के पेशेवर एवं व्यक्तिगत विकास के लिए शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय, जावद में मानक क्लब का गठन किया गया है। भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार महाविद्यालय में मंगलवार को मानक क्लब के सदस्य विद्यार्थियों हेतु आयोजित एक्सपोजर विजिट अंतर्गत नीमच जिले के भरभडिया ग्राम में स्थित हकीमी रोप इंडस्ट्री का भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योगों के व्यावहारिक पहलुओं को जानने, तकनीकी कार्य प्रणाली समझने, आवश्यक दक्षताओं से परिचित कराने तथा उन्हें पोलीटेकनिक कोर्स के पश्चात स्वरोजगार/उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। भ्रमण के दौरान हकीमि रोप इंडस्ट्री के प्रोडक्शन मैनेजर श्री सत्येंद्र तिवारी तथा एच. आर. मैनेजर श्री मनोज कुमार चौहान ने विद्यार्थियों को उद्योग में कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों की जानकारी दी एवं निर्मित किए जाने वाले नायलोन रोप, वायर रोप के गुणवत्ता पूर्वक निर्माण, पैकेजिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस भ्रमण में शासकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय जावद के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 32 विद्यार्थी एवं भारतीय मानक ब्यूरो पोलीटेकनिक शाखा की सुश्री किरण महावर एवं व्याख्याता श्री परमानंद पवार उपस्थित थे।
==================
सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में नीमच जिले को ‘ए’ ग्रेड हासिल
शिकायतों के निराकरण में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हुआ नीमच जिला
नीमच 20 नवम्बर 2024, सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिला पहली बार ‘’ए’’ ग्रेड हासिल कर, प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है। लोक सेवा प्रबंधक श्री आशीष जैन ने बताया, कि सी.एम. हेल्पलाईन में ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निराकरण की लोकसेवा प्रबंधन विभाग द्वारा माह अक्टूबर 2024 की ग्रेडिंग बुधवार को जारी की गई है। प्रदेश स्तर पर जारी ग्रेडिंग में नीमच जिला पहली बार ‘’ए’’ ग्रेड हासिल कर टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है। अक्टूबर 2024 में 3118 शिकायतों में से जिले में संतुष्टी के साथ बंद हुई शिकायतों का वेटेज 60 प्रतिशत में से 50.80 प्रतिशत रहा है एवं 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों के निराकरण का वेटेज 20 प्रतिशत में से 12.12 प्रतिशत इस तरह कुल 82.74 प्रतिशत वेटेज के साथ नीमच जिले को ‘’ए’’ रेटिंग मिली है। प्रदेश के समूह बी. के 29 जिलों में नीमच जिले ने 8वां स्थान प्राप्त किया है।
====================
राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित
डोर-टू-डोर किया जा रहा है खसरा ई-केवायसी
नीमच 20 नवम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजस्व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है। तहसीलदार श्री संजय मालवीय ने बुधवार को ग्राम हिंगोरिया एवं बरूखेड़ा का भ्रमण कर, डोर-टू-डोर ई-केवायसी कार्य का जायजा लिया। एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेड़े ने राजस्व अभियान के तहत ग्राम पालसोड़ा एवं भाटखेड़ा में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया।
फार्मर रजिस्ट्री एवं ग्राउण्ड ट्रूथिंग कार्य का निरीक्षण
एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेड़े द्वारा बुधवार को जीरन तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर, राजस्व अमले द्वारा किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य का जायजा लिया तथा ग्राम कुचड़ौद में राजस्व अमले द्वारा स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे ग्राउण्ड ट्रूथिंग कार्य का निरीक्षण कर, संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
================
भारतीय ज्ञान परंपरा अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ
नीमच 20 नवम्बर 2024,शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में मंगलवार को महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ अंतर्गत के प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल की अध्यक्षता एवं प्रभारी प्राध्यापक डॉ.कविता शर्मा के निर्देशन में तीन दिवसीय अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई। संयोजक डॉ.मैना मालवीय ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रथम दिवस भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर पोस्टर निर्माण एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ में विश्व को भारत की देन विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पोस्टर निर्माण में मीना चाचेरिया बी.एस-सी प्रथम वर्ष एवं निबंध प्रतियोगिता में कल्पना राठौर बी.एस-सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता, निर्णायकों के रूप में डॉ.आर.के पेन्सिया, डॉ.गोपाल तिवारी, डॉ.धर्मेंद्र कुमार,श्री रवीन्द्र राठौर, डॉ.निशा शर्मा एवं डॉ.अंतिमबाला कन्नौज उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ.संध्या डूंगरवाल, डॉ.पिंकी कौर, श्री पुरुषोत्तम नामदेव,सुश्री भारती तिवारी, श्रीमती लोकेश कुमारी प्रजापत,श्री मुकेश गुर्जर,डॉ.गुलरेज खान, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
=====================
पंचायत उपनिर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
नीमच 20 नवम्बर 2024,नीमच जिले में पंचायत उप निर्वाचन-2024 उत्तरार्द्ध के तहत केवल उन्ही क्षेत्रों मे जंहा उप निर्वाचन होने है, वहॉं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया हैं। साथ ही पंचायत उपनिर्वाचन 2024 के तहत पंचायत उपनिर्वाचन सम्बंधी दायित्वों के निर्वहन कि लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपें गये हैं। और अधिकारियों को नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
==========
दलित विरोधी भाजपा अब खुलेआम कर रही है लोकतंत्र की हत्या, कल होगा विशाल धरना प्रदर्शन*
नीमच। 13 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में विजयपुर एवं बुधनी में चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने का जघन्य अपराध किया गया है ,विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में तो आम मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है एवं भारतीय जनता पार्टी के असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है, और दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई है, उनकी फसलों को जलाकर नुकसान पहुंचाया गया है । इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा लोकतंत्र एवं दलित विरोधी है ।इस तारतम्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया एवं जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिले के सभी ब्लॉकों में लोकतंत्र की हत्या करने एवं दलित विरोधी भारतीय जनता पार्टी के विरोध में कल 22 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 से 1.00 बजे तक अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा । तत्पश्चात कलेक्टर महोदय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। अनिल चौरसिया एवं बृजेश मित्तल ने कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस के सांसद ,विधायक पूर्व सांसद पूर्व विधायक ,प्रदेश पदाधिकारी अखिल भारतीय एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ,विधानसभा 2023 के विधानसभा प्रत्याशी एवं 2024 के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ,निर्वाचित संस्थाओं के जनप्रतिनिधि ,वरिष्ठ कांग्रेस जनों, मोर्चा संगठन के पदाधिकारी ,विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता से भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है ।
========
ग्वालटोली स्थित गाड़ी लोहार बस्ती में-
प्रशासन निष्पक्ष रूप से हटाए अतिक्रमण- पप्पू हलवाई
नीमच। वार्ड क्रमांक 9 ग्वालटोली के अंतर्गत बरू खेड़ा रोड पर स्थित गाड़ी लोहार बस्ती में प्रशासन निष्पक्ष रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दे, क्योंकि इस क्षेत्र में बीते कुछ समय से अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। कुछ लोगों द्वारा मुख्य मार्ग पर ही अपना कच्चा पक्का अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा है। उक्त मांग करते हुए ग्वालटोली के समाजसेवी पप्पू हलवाई ने प्रशासन से कहा है कि वे इस क्षेत्र में शीघ्र ही निष्पक्ष रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें नहीं तो यहां बड़े विवाद की स्थिति बन सकती है। पप्पू हलवाई ने बताया कि इस क्षेत्र में विगत कई वर्षों से चाय की गुमटी लगाकर अपना व परिवार का पालन पोषण करने वाले बंटी सुराह की दुकान हटाने को लेकर गाड़ी लोहार समाज के एक व्यक्ति द्वारा प्रशासन को बार-बार शिकायत की जा रही है। यह सभी शिकायतें झूठी होकर निराधार है क्योंकि इस क्षेत्र में चाय की गुमटी लगे हुए काफी वर्ष हो चुके हैं। जब यहां गाड़ी लोहार बस्ती स्थापित भी नहीं हुई थी तब से यह गुमटी चल रही है और अब गुमटी के पीछे निवास रत एक व्यक्ति द्वारा प्रशासन को झूठी कार्रवाई करते हुए गुमराह किया जा रहा है। और इस गुमटी को हटाने के लिए दबाव बना रहा है। पप्पू हलवाई ने कहा कि प्रशासन को पहले इस मामले में सही जानकारी जुटाना चाहिए और उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम देना चाहिए। इस पूरी बस्ती में भारी अतिक्रमण व्याप्त है जो भी प्रशासन को हटाना होगा। गाड़ी लोहार समाज के कुछ लोगों ने तो जहां मर्जी चाहे वहां अतिक्रमण कर उस जगह को कुछ समय बाद किसी और को बेचने का धंधा चला रखा है। प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करना चाहिए।