विकास कि श्रंखला में आलोट विधानसभा कि पंचायतो को 54 पानी के टेंकर किए प्रदान
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन समारोह विधायक चिंतामणि मालवीय के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि मंत्री मध्यप्रदेश शासन नारायण सिंह पंवार, कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष शंभू लाल मालवीय एवं विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम शुभारंभ पश्चात जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालुसिंह परिहार, भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया, ताल मंडल अध्यक्ष विशाल काला, जावरा जनपद अध्यक्ष हेमराज हाड़ा, मंडल अध्यक्ष आलोट दिलीप सिंह डोडिया, मंडल अध्यक्ष खारूआ कलां श्रवण डांगी,मंडल अध्यक्ष बड़ावदा दादू बन्ना महेंद्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अभिषेक,नगर परिषद अध्यक्ष बड़ावदा राजेन्द्र कुमावत, जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम् राठौड़, अनिरुद्ध सिंह डोडिया, पूर्व पार्षद नवीन मेहता कार्यक्रम प्रभारी थानसिंह तंवर,सह प्रभारी श्याम माहेश्वरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ऊंकार लाल पाटीदार, नरेंद्र सिंह सिसौदिया,एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विधायक सहित अतिथियों का पुष्प मालाएं पहनाकर एवं साफा बांधकर आत्मीय स्वागत किया।
स्वागत पश्चात विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक साल में किए गए विकास कार्यों को लेकर “सेवा संकल्प सत्र 23-24 एक साल बेमिसाल” स्मारिका निकाली,जिसका विमोचन मध्यप्रदेश शासन मंत्री नारायण सिंह पंवार, स्मारिका संपादक वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद शिवशक्ति शर्मा तथा स्वयं विधायक चिंतामणि मालवीय के कर कमलों द्वारा किया गया।
विधायक चिंतामणि मालवीय ने अपने द्वारा एक वर्ष में क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं विभिन्न पंचायतों को 54 पानी के टेंकर प्रदान किए तथा आगामी समय में सौर ऊर्जा के विकास विकास कर किसानों को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना तथा क्षेत्र की नदियों को आपस में जोड़ने की योजना,सिपावरा व अनादि कल्पेश्वर क्षेत्र में बड़े तालाब बनाने हेतु एक एक करोड़ की राशि प्रदान करने पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन मंत्री नारायण सिंह पंवार ने भाजपा के प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए भाजपा को मजबूती प्रदान करने की अपील की।
कार्यक्रम के समापन पश्चात सामुहिक भोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्व मंडल प्रभारी कमल गुप्ता आलोट ने किया तथा आभार श्याम माहेश्वरी ताल ने व्यक्त किया।