समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 नवंबर 2024 शुक्रवार

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
विद्यार्थियों ने विंड वर्ल्ड इंडिया मन्दसौर प्राइवेट लिमिटेड का किया विजिट
मंदसौर 14 नवम्बर 24/ शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विद्यार्थियों ने विंड वर्ल्ड इंडिया मन्दसौर प्राइवेट लिमिटेड का विजिट किया। संस्था प्राचार्य डॉ.डी.के.शर्मा ने बताया कि पोलीटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विद्यार्थियों के प्रभारी विभागाध्यक्ष श्री विकास सोलंकी और श्री विशाल यादव, अतिथि व्या. ईटीइ के मार्गदर्शन में पवन चक्की के द्वारा किस प्रकार से बिजली बनाई जाती है, इसका अध्ययन किया। कंपनी के डिप्टी मैनेजर श्री तिलक राठौर एवं रेन्यु पॉवर के श्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा बिजली उत्पन्न करने की संपूर्ण कार्य विधि समझाई गई। यहां पर 45 विंड मिल कार्य कर रही हैं, जिससे 36 एमडब्ल्यू बिजली बनाई जा रही है, जो दलौदा ग्रिड और मल्हारगढ़ ग्रिड तक भेजी जा रही है, इस प्रकार छात्रों ने तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत इंडस्ट्रियल फील्ड विजिट किया।
================
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान का आज होगा शुभारंभ
मंदसौर 14 नवम्बर 24/ जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक ने बताया कि बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती 15 नवम्बर 2024 के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान का शुभारंभ होगा। इस धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान अंतर्गत जिले के 4 ग्रामों का चयन किया गया है, जिसमें विकासखण्ड मंदसौर के ग्राम बालोदिया, सीतामऊ विकासखण्ड के ग्राम दम्माखेड़ी ग्राम पंचायत लदूना, भानपुरा विकासखण्ड के ग्राम धावदबुजूर्ग व ग्राम भरत्याखेड़ी ग्राम पंचायत खजुरना शामिल है। इन ग्रामों की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच या अध्यक्षता करने वाले अन्य निर्वाचित व्यक्ति द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन, स्वच्छता और नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ शपथ लेना, ग्राम पंचायत सरपंच एवं सदस्य द्वारा विशेष आमंत्रितों का सम्मान, एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षों का रोपण करना, ग्राम सभा की बैठक में ग्रामवासियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा।
==============
राजस्व महा अभियान 3.0 जिले में 15 नवंबर से 15 दिसम्बर तक चलेगा
मंदसौर 14 नवंबर 24/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि राजस्व महा-अभियान 3.0 जिले मे 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक चलाया जाएगा। जिसमें राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों (नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन) का निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक़्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सैचुरेशन, आधार का आरओआर से लिंकिंग, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।
=============
सड़क दुर्घटना में महिला की दुखद मृत्यु.
शामगढ़- आज नगर में एक दुखद घटना घटित हुई जिसमें शामगढ़ निवासी फरीद मंसूरी सब्जीमंडी फलफ्रूट विक्रेता अपनी पत्नी साजनूर बी उम्र 45 वर्ष के साथ गरोठ से शामगढ़ दो बाइक से आ रहे थे जिनका बरड़िया अमरा और चांदखेड़ी के यहां गाड़ी फिसलने के चलते एक्सीडेंट हो गया जिसके चलते घटनास्थल पर ही फरीद मंसूरी की पत्नी साजनुर बी उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई जिन्हें शासकीय अस्पताल लाया गया एवं फरीद मंसूरी का इलाज चल रहा है।
================
पंचायत उप निर्वाचन की संबंधित पंचायत क्षेत्रों की राजस्व सीमाओं के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
मंदसौर 14 नवम्बर 24/ पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध की घोषणा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए सप्पूर्ण जिले की संबंधित पंचायत क्षेत्रों की राजस्व सीमाओं में प्रतिबंधात्कम जारी किये है।
मंदसौर जिले की संबंधित पंचायत क्षेत्रों की राजस्व सीमाओं में (जहां निर्वाचन होना है) कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों (फायर आर्म्स), घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, पिस्तोल, रिवाल्वर, बल्लम, खंजर, शमशीर या अन्य किसी भी प्रकार के घातक हथियार जिनसे जनसाधारण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी क्यों न हो। कोई भी व्यक्ति अथवा संप्रदाय या समूह संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/संबंधित कार्यपालिका दण्डाधिकारी से 24 घण्टे पूर्व वैधानिक अनुमति प्राप्त किये बगैर किसी भी स्थान पर आमसभा, धरना, रैली, प्रदर्शन एवं बन्द न तो आयोजित करेगा और ना ही इसके लिए प्रचार-प्रसार करेगा, ऐसी आमसभा, धरना रैली या बन्द में विस्फोटक पदार्थ लेकर उपस्थित नहीं होगा। संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर अपने क्षेत्राधिकार में ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा प्रचार-प्रसार हेतु वाहन की अनुमति प्रदाय करेंगे। यह आदेश पंचायत उप निर्वाचन 2024 के कर्तव्य के लिए तैनात समस्त कार्यपालिका मजिस्ट्रेट/पुलिस/विशेष पुलिस अधिकारी (सी.आई.एस.एफ), बी.एस.एफ या सुरक्षा बल, जिन्हें जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन कर्तव्य के लिए तैनात किया जावे, उन पर लागू नहीं होगा। फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वविटर इत्यादि सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर कोई भी आपत्तिजनक/धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट नहीं की जावे।
आदेश से व्यथित व्यक्ति (अन्तर्गत धारा 163 (5) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023) अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा, अत्यंत विशेष परिस्थितियों में अधोहस्ताक्षरकर्ता के संतुष्ट होने पर आवेदक को किसी भी लागू शर्तो से छूट प्रदाय की जा सकेगी।
यह आदेश सर्वसाधारण को संबोधित है और चूंकि इसकी तामिली प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है। अत: (अन्तर्गत धारा 163 (2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023) के अंतर्गत यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है।
==============
पंचायत उप निर्वाचन की संबंधित पंचायत क्षेत्रों की राजस्व सीमाओं के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध
मंदसौर 14 नवम्बर 24/ पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने तथा लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने राजस्व जिला मंदसौर की परिधि (जहां निर्वाचन होना है) में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध आदेश जारी किये है।
निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार के यंत्रों का उपयोग प्रतिबंध रहेगा। निर्वाचन प्रचार के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यपालिक दंडाधिकारी से लेना होगी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय निर्णित रिट पिटिशन में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में पारित आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाना होगा। ध्वनि विस्तारित यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की अवधि के लिए ही अनुमति प्रदान की जावे। अनुमति जारी कर्ता अधिकारी शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत करने के लिए सक्षम होंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्यवाही के संबंध में मप्र शासन, गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
=============
महिला सिलाई, ब्युटी पार्लर युवतियो के लिए प्रशिक्षण 15 नवंबर से प्रारम्भ होगा
मन्दसौर 14 नवम्बर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, दलोदा रोड मन्दसौर द्वारा 15 नवम्बर 2024 से महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा ।
इस प्रशिक्षण का लाभ गामीण अंचल की युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण मे आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां दी जायेगी।प्रशिक्षणार्थी को 4 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, मन्दसौर मे जमा करा सकते है। उक्त प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठावे । संस्थान मे संपर्क सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक मोबाईल न. 7999852839, 8435806297,9111858590, 9589720982, 8619685744 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
=================
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु 15 नवम्बर तक करें आवेदन
अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करें
मंदसौर 14 नवम्बर 24/ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगार परक बनाना हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। पीएम इंटर्नशिप के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने उपरांत एकमुश्त राशि रु. 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी।
ऐसे युवा इंटर्नशिप हेतु अपात्र होंगे जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा मे है एवं जिनके परिवार (स्वयं, जीवनसाथी, माता-पिता) के किसी भी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख से अधिक हैं तथा परिवार के सदस्य शासकीय सेवा में है। कृपया इंटर्नशिप हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत पात्र युवाओं को https://pminternship.mca.gov.in पर आवेदन करने हेतु सूचित करे। कृपया ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है। अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करे एवं पंजीयन में सहायता हेतु जिले के शासकीय इंजीनियरिंग/पॉलीटेक्निक/आईटीआई से संपर्क करें। मध्यप्रदेश के युवा अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के विरुद्ध भी आवेदन कर सकते है।
=============
स्वाधीनता संघर्ष और जनजातीय चेतना के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मन्दसौर 14 नवम्बर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि “अबुआ दिशोम-अबुआ राज”… अपना देश और अपनी माटी के महत्व का उद्घोष करने वाले और उलगुलान क्रांति से स्वत्व, स्वाभिमान और स्वराज की चेतना जगाने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज हम सब उनको सादर नमन करते है। भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातीय संस्कृति, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लंबा संघर्ष किया और जनजातीय गौरव का प्रतीक बन गये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके अभूतपूर्व योगदान को स्मरण करने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर पर प्रति वर्ष “जनजातीय गौरव दिवस” के आयोजन की परंपरा आरंभ की।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के रक्षक बिरसा मुंडा ने वर्ष 1893-94 में अंग्रेजों द्वारा वन अधिनियम बनाकर जंगलों पर कब्जा करने का विरोध किया, शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और स्वतंत्रता के लिये उलगुलान क्रांति शुरू की। उन्होंने जनजातियों के स्वाभिमान को जगाया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि यह हमारी धरती है और हम ही इसके रक्षक हैं। अपनी धरती और माटी की रक्षा के लिये जनजातियों ने बिरसा मुंडा के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला। यह क्रांति इतनी प्रभावी थी कि आखिरकार अंग्रेजों ने छोटा नागपुर टेनेंसी कानून पारित किया और जनजातियों को उनका अधिकार प्राप्त हुआ।
गौरवमयी अतीत का प्रकटीकरण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज का गौरवमयी अतीत समाज के सामने लाना और उनकी संस्कृति तथा परंपराओं का संरक्षण है। राष्ट्र रक्षा के लिये उनके द्वारा किये गये बलिदान का प्रकटीकरण हो और इससे समाज अवगत हो, वे अपनी संस्कृति और परंपराओं का महत्व समझें तथा उनमें स्वत्व का बोध हो। समाज, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज शहडोल और धार जिले में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मुझे प्रसन्नता है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़कर हमारा मार्गदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन की शुरुआत के साथ जनजातियों के गौरव की पुनर्स्थापना की नींव रखी है। उनका लक्ष्य है अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का विकास करना तथा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना। जनजातीय समाज के कल्याण के लिये संकल्पित प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प की सिद्धि के लिये मध्यप्रदेश सरकार विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है।
जनजातीय वर्ग का समग्र विकास ध्येय
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गत वर्ष प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजाति न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना और उनका शैक्षणिक, आर्थिक, स्वस्थ और सामाजिक विकास करना है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश की विशेष उपलब्धि रही है। पीएम जन-मन योजना में प्रदेश के 24 जिलों के 118 गांवों में निवासरत बैगा, भारिया एवं सहरिया विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के 11 लाख 35 हजार से अधिक भाई-बहनों को सहायता, रोज़गार और कौशल प्रशिक्षण देकर इन्हें विकास की नई राह से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसमें 7 हजार 300 करोड़ रुपये की लागत से नये स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास, बहुउद्देशीय केंद्र, सड़क, पुल और आवास सहित अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम जन-मन योजना में सिवनी जिले का झिंजरई गांव एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो चुका है। इस गांव में राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हुआ। यही नहीं, छिंदवाड़ा और डिंडौरी जिले में 7 और कटनी में 6 विशेष पिछ़ड़े जनजातीय बहुल गांव आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। शौर्य और पराक्रम जनजातियों का मौलिक स्वभाव है। उनकी इस विशेषता को देखते हुए प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के लिये शौर्य संकल्प योजना के अंतर्गत पीवीटीजी बटालियन गठित की जायेगी। जनजातीय विद्यार्थियों की शिक्षा और भविष्य निर्माण के लिये उन्हें प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, विदेश अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना और परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का लाभ दिया जा रहा है।
बजट वृद्धि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय वर्ग के समग्र विकास और कल्याण के लिये हमने इस वित्त वर्ष में 40 हजार 804 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो पिछले बजट की तुलना में 23.4 प्रतिशत अधिक है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 3 हजार रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4 हजार रुपये किया गया। इससे 35 लाख संग्राहक लाभान्वित हुए हैं। प्रदेश में जनजातीय विकास की अधोसंरचनाओं के निर्माण के लिये विशेष तकनीकी समूह तैयार करने का निर्णय लिया गया।
रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में अधिकतम 3900 रुपये प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त सहायता राशि स्वीकृत की गई। प्रदेश में जनजातियों को जल, जंगल, जमीन और श्रमिकों के अधिकारों की जानकारी तथा इनके संरक्षण और सांस्कृतिक परंपराओं की सुरक्षा के लिये पेसा अधिनियम लागू किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के समग्र विकास और उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में विशेष पहल करते हुए 2 अक्टूबर, 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान आरंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे का सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति करना है। हमारा लक्ष्य प्रदेश के 267 विकासखंडों में स्थित 11 हजार 377 जनजातीय बहुल गांव का सर्वांगीण विकास करना है। यही नहीं, इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 100 जनजातीय ग्रामीण हाट बाजार तैयार करने की योजना है। प्रदेश के 19 जिलों में जनजातीय ग्रामीण हाट बाजार की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जनजातियों की पुरातन कला, संस्कृति के प्रतीक, शिल्पकारी, चित्रकारी, खिलौने, मिट्टी व बांस से तैयार उत्पाद आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। इससे पारंपरिक कला संस्कृति समृद्ध होने के साथ जनजातीय वर्ग का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण होगा।
मध्यप्रदेश, मोदी जी के संकल्प को करेगा साकार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुझे इस बात से संतोष है कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज के स्वाभिमान और उत्थान के लिये जो स्वप्न देखा था, वह आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आकार ले रहा है। जनजातीय कल्याण के लिये प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूर्णत: साकार करेगा। उनकी नीतियों को मध्यप्रदेश ने धरातल पर उतारने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन हमें यह स्मरण दिलाता है कि जनजातीय समाज ने राष्ट्र और संस्कृति के लिए हर क्षेत्र और प्रत्येक कालखंड में बलिदान दिया है। भारत की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा में बलिदान हुए जनजातीय भाई-बंधुओं की लंबी श्रृंखला है। जनजातीय समाज ने भारत पर होने वाले प्रत्येक आक्रमण का सामना किया है, जिसे यूनानी हमलावर सिकंदर के आक्रमण से लेकर अंग्रेजी काल तक देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज यदि भारत एक बार फिर अपने गौरव की ओर लौट रहा है तो उसमें महत्वपूर्ण भूमिका जनजातीय समाज के बलिदानियों की भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आहवान किया कि आइए बलिदानों के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर हम जनजातीय समाज के कल्याण, विकास और प्रगति का संकल्प लें। जल, जंगल, जमीन, स्वत्व और स्वाभिमान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान योद्धा भगवान बिरसा मुंडा को कोटिशः नमन और प्रदेशवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…।
==============