मंदसौरमध्यप्रदेश

दीपावली की खुशियां वंचित वर्ग को भी मिलनी चाहिए – एसपी अभिषेक आनन्द


बालाजी ग्रुप द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को उपहार भेंट किए

मंदसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) के तत्वावधान में दीपावली पर्व पर नाका नं. 10 प्रतापगढ़ रोड, गोपाल कृष्ण गौशाला के परिसर में निर्धन वर्ग के बच्चों को समाजसेवी विजय सुराणा परिवार की ओर से वस्त्र, मिठाई, पटाखे आदि उपहार भेंट किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद भी यहां सम्मिलित हुए। आपने संबोधित करते हुए कहा कि समाज का कोई भी वर्ग किसी भी अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए ऐसे ही पर्वों की खुशियों पर भी इन वंचित वर्ग के बच्चों का पूरा अधिकार है। हम सब मिलकर दीपावली की जो खुशियां मनाते हैं वह खुशियां इन्हें भी हम प्रदान करें। यह दीपावली का सबसे बड़ा पुण्य भी है और समाज का दायित्व भी। एसपी अभिषेक आनंद ने बालाजी ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।
तीन छतरी बालाजी मंदिर के पूज्य संत पूज्य श्री रामकिशोरदासजी महाराज, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आत्म कल्याण भवन की संचालिका हेमलता बहन, कथा प्रवक्ता पं. दशरथ भाई शर्मा, सिटी कोतवाली प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, इस सेवा प्रकल्प के लाभार्थी विजय सुराणा, श्रीमती अलका सुराणा, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अग्रवाल, शंभूसेन राठौड़, जितेन्द्र देवड़ा, योग गुरू बंशीलाल टांक, पंडित शैलेन्द्र उपाध्याय आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सभी ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
आरंभ में बालाजी ग्रुप के जिला अध्यक्ष मंगल बैरागी ने ग्रुप की गतिविधियों से अवगत कराया और कहा कि प्रतिवर्ष दीपावली पर गरीब परिवारों के बच्चों को ये नए वस्त्र,मिठाई, पटाखे,प्रदान किए जाते हैं ताकि इन्हें भी दीपावली की खुशियां मिले।
आरंभ में गोपाल कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय लोढ़ा ने गोशाला से संदर्भित जानकारी दी। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया व आभार पंडित दिलीप दुबे ने माना।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा गौमाता की आरती कर आशीर्वाद लिया। अतिथियों का स्वागत श्री बालाजी ग्रुप के जिला अध्यक्ष मंगल बैरागी, नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत, पं. दिलीप दुबे, सुरेश भावसार, मुकेश राठौर, पंकज मित्तल, लोकेश ठाकुर, दीपकराव मराठा, वैभव रूनवाल, लखन कहार, बाबू सूर्यवंशी, रूद्र दुबे, सुनील कुमावत सहित बालाजी ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने किया।
============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}