सौलर सयंन्त्रों की उपयोगिता शिविर सम्पन्न
सौलर सयंन्त्रों की उपयोगिता शिविर सम्पन्न
सुवासरा निप्र – 23अक्टोम्बर को ग्राम रुनीजा पंचायत भवन में जिला ऊर्जा एवं अक्षय अधिकारी श्री महेश हनुमंत के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर में केन्द्र सरकार की महती आदर्श सौर ग्राम ऊर्जा,प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना,प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान योजना घटक अ, घटक ब और घटक स की विस्तार से जानकारी जिला ऊर्जा अधिकारी द्वारा दी गयी इस अवसर पर मनदीप सोलर प्रोजेक्टर श्री अमित खाविया भी उपस्थित थे श्री खाबिया ने सोलर की उन्नत तकनीक की ग्रामवासियों को जानकारी दी।
उक्त शिविर मे सरपंच श्रीमती भावना डांगी, उपसरपंच प्रतिनिधि श्री कैलाश धाकड़, पंचायत सचिव श्री द्विवेदी, श्री नवीन जैन, श्री आत्माराम धाकड़, श्री घनश्याम हर्रा, श्री रणछोड़ हर्रा,श्री गजराज सिंह राठौर,श्री अनवर अली, आप्रेटर राहूल धाकड़, अनेक गणमान्य नागरिक गण, ग्रामपंचायत सदस्य गण तथा पत्रकार शकील खान शिविर में उपस्थित थे। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की उक्त योजनाओ को ग्रामीणों ने सराहा और उन्हें अपनाने का उत्साह दिखाया।
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भावना डांगी ने ग्राम को आदर्श सौर ग्राम बनाकर इस दिशा में जनता को प्रोत्साहित करने का आश्वासन भी दिया उल्लेखनीय है कि आदर्श सौर ग्राम की चयनित पंचायत को एक करोड़ रूपये केन्द्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिये दिये जाने का प्रावधान है।