मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 अक्टूबर 2024 शनिवार

/////////////////////////////////////////

यात्रियों का इंतजार करता यात्री प्रतीक्षालय

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का एक ऐसा यात्री प्रतीक्षालय है जहां पिछले 3 साल से कोई भी यात्री पेर रखने तक नहीं गया है। गरोठ विकासखंड के ग्राम जोड़मी में स्थित यात्री प्रतीक्षालय मे पहुंच मार्ग दुविधापूर्ण है। यात्री प्रतीक्षालय हरी हरी कटीली झाड़ियों से घिरा हुआ है। प्रतीक्षालय में एक भी टाइल्स नहीं है सभी टाइल्स उखड़ चुकी हैं। रात्रि में यह स्थान शराब अड्डा बन जाता है।

=======

डांडियों की खनक- मां की आराधना, युवाओं में उत्साह…!

नवरात्रि पर्व पर गरबा रास, राजस्थानी कपड़े में युवाओं द्वारा एक अलग ही अंदाज में गरबा नृत्य। गरनाई में जय अंबे गरबा मंडल समिति द्वारा गरबा आयोजन में युवाओं में काफी उत्सव। राजस्थानी वेशभूषा में गरबा नृत्य करते हुए। इसके साथ ही छोटी बालिकाएं सहित महिलाएं भी गरबा नृत्य करते हुए मां की आराधना कर रही हैं।

नवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गरबा आयोजन कार्यक्रम में पधारे किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द सहित सभी अतिथियों का किया स्वागत।

=========

अहंकारी रावण का होगा पुतला दहन

शामगढ़- नगर में पर अहंकारी रावण का पुतला दहन होगा सार्वजनिक दशहरा समिति द्वारा निजी रिसोर्ट में 51 फीट रावण बनकर लगभग तैयार हैं वहीं सार्वजनिक दशहरा समिति पंजाबी समाज द्वारा भी पंजाबी समाज धर्मशाला में 51 फिट रावण का पुतला बनाकर तैयार हैं एवं उसे दशहरा मैदान में लगाने के लिए ले गए दोनों ही जगह रावण दहन से पूर्व रंग बिरंगी आकर्षक आतिशबाजी जो नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।

=======

जिला चिकित्सालय मे सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) मशीन लगाने की जनहितेषी मांग
मंदसौर। जिला मे डेंगू बुखार पीड़ित मरीजों के प्लेटलेट्स कम हो रहे है। सीएमएसओं के अनुसार डेंगू मरीज बढ़ रहे है। सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) मशीन की ज्यादा जरूरत है। एसडीपी मशीन से एक डोनर एक साथ 30 से 35 हज़ार यूनिट प्लेटलेट्स दे सकता है। एसडीपी मशीन की मांग को लेकर रूरल पब्लिक सर्विसेस के डॉयरेक्टर राधेश्याम मारू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के माध्यम से मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, श्री राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, श्री जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री वाणिज्यिक कर वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से जनहित मे मांग प्रेषित करते हुए कहा की शा. जिला चिकित्सालय मंदसौर मे डेंगू के सीजन में सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) मशीन की ज्यादा जरूरत है। शासन उक्त जनहितेषी उक्त मांग पर अमल करते हुए संबधित विभाग को एसडीपी मशीन के लिए आदेशित करे ताकि एसडीपी मशीन से निकाली गई प्लेटलेट्स, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के कारण होने वाले तीव्र रक्तस्राव का इलाज करने या अस्थि मज्जा अप्लासिया वाले मरीज़ों में रक्तस्राव से बचाव मे सुविधा हो।

======

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में मिलेगा प्रकृति और रोमांच का बेमिसाल अनुभव

मंदसौर 11 अक्टूबर 24/ गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल ने अपने तीसरे संस्करण की घोषणा की है। यह आयोजन मंदसौर के खूबसूरत जिले, गांधीसागर में होने जा रहा है, जिसे भारत का हृदयस्थल कहा जाता है। 14 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने जा रहा यह फेस्टिवल प्रकृति, रोमांच और संस्कृति को जोड़ने वाला एक शानदार अनुभव होगा।

यह फेस्टिवल गांधीसागर को शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की एक दशक पुरानी पहल का हिस्सा है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना और देशी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है। यह फेस्टिवल सभी उम्र के लोगों के लिए विभिन्न गतिविधियों और आकर्षणों के साथ मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य को उजागर करेगा।

प्रमुख सचिव- पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध निदेशक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा, “गांधीसागर फेस्टिवल मंदसौर के बेहद समीप गांधीसागर के शांत बांध में शुरू होने जा रहा है। यह इसमें शामिल लोगों को रोमांच, मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों का एक रोमांचक मिश्रण प्रदान करेगा। हम पर्यटकों को आमंत्रित करते हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में यहाँ आएँ और विभिन्न रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज में शामिल हों। यह फेस्टिवल विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करेगा, जिसमें पारंपरिक कला, प्रदर्शन और स्थानीय व्यंजन शामिल हैं।”

लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस में रोमांचक परफॉर्मेंसेस के साथ- साथ एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़ जैसे हॉट एयर बैलूनिंग और पैरामोटरिंग का रोमांच का अनुभव किया जा सकेगा, जो फेस्टिवल में उपस्थित लोगों को गांधीसागर के खूबसूरत नजारों से रूबरू होने का मौका देगा।

वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज़ में भी बहुत कुछ है। वॉटर स्पोर्ट्स में जेट स्कीइंग, कयाकिंग, मोटर बोटिंग, बनाना बोटिंग और ड्रैगन बोटिंग शामिल होगी। इसके अलावा, लैंड एक्टिविटीज़ एडवेंचर के लिए रोप कोर्स,जिप लाइनिंग, एटीवी राइड्स और शूटिंग आदि का भी मजा लिया जा सकेगा।

अधिकतम आराम के लिए डिज़ाइन किए गए प्रीमियम सुविधाओं वाले टेंट्स इस वर्ष के फेस्टिवल की शोभा बढ़ाएँगे, जो सभी मौसमों के अनुकूल हैं। मेहमान न सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे, बल्कि विभिन्न प्रकार के इनडोर स्पोर्ट्स में भी शामिल हो सकेंगे।

वर्ष 2024 के लिए नई सुविधाओं में फेस्टिवल में एयर एक्टिविटीज़ जैसे हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग और म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दिनों की संख्या बढ़ा दी गई है। यह फेस्टिवल के समग्र अनुभव को बढ़ाएगा। इसके अलावा, आस-पास के आकर्षणों को एक्सप्लोर करने के लिए अद्वितीय अवसर मिलेंगे, जिनमें राजसी गांधीसागर बांध, आकर्षक रॉक कला पेंटिंग, खूबसूरत ‘मिनी गोवा’, ऐतिहासिक हिंगलाज किला आदि शामिल हैं।

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट की परिभाषा सिर्फ एक फेस्टिवल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आपको मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत से रूबरू होने के लिए आमंत्रित करता है। यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जो आपको अविस्मरणीय यादें बनाने और रोमांच और प्रकृति के साथ नए सिरे से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।

============

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

मंदसौर 11 अक्‍टूबर 24/ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस कॉलोनी मंदसौर में शक्ति संवाद एवं साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को साइबर फ्रॉड से बचने हेतु आवश्यक सावधानियां रखने एवं जागरूक रहने की जानकारी दी गई। ऑनलाइन ठगी से बचने हेतु आवश्यक टिप्स दिए गए। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से श्री सोनिक मिश्रा द्वारा साइबर सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर शौर्य दल, एन सी सी एवं स्काउट एवं गाइड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सहायक संचालक श्री पीसी चौहान, बी आर मुजाल्दे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

===========

उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा ने दी विजयादशमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं

मंदसौर 11 अक्‍टूबर 24/ उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है। उन्होंने प्रार्थना की है कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और नई ऊर्जा लेकर आए। उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि विजयादशमी का पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

============

जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने दी विजयादशमी पर्व की बधाई

मंदसौर 11 अक्‍टूबर 24/ जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेवासियों को विजयादशमी पर्व पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई, पाप पर पुण्य, रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में हम सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कृत संकल्पित है।

=============

सांसद श्री गुप्‍ता एवं राज्‍य सभा सांसद श्री गुर्जर ने दी विजयादशी पर्व की बधाई

मंदसौर 11 अक्‍टूबर 24/ सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता एवं राज्‍यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने विजयादशमी पर्व की बधाई एवं शुभकमानाएं दी। यह पर्व समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। केवल शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही हम एक मजबूत और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं। यह पर्व समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। केवल शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही हम एक मजबूत और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं।

=============

कलेक्‍टर एवं एसपी ने दी विजयादशी पर्व की शुभकामनाएं

मंदसौर 11 अक्‍टूबर 24/ कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आंनद ने विजयादशी पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्‍होने कहा कि यह पर्व समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। केवल शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही हम एक मजबूत और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं। यह पर्व हमें प्रेरित करता है कि हम अपने भीतर की नकारात्मकताओं को समाप्त कर, समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए सकारात्मक सोच और कर्म का संकल्प लें।

==========

जिला पशुकल्‍याण समिति की बैठक सोमवार 14 अक्‍टुबर को आयोजित होगी

मन्‍दसौर 11 अक्‍टूबर 24/ पशुपालन विभाग उप संचालक ने बताया कि जिला पशुकल्‍याण समिति की बैठक कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्‍यक्षता में 14 अक्‍टुबर 2024 को आयोजित होगी। बैठक सुशासन भवन सभागार मे दोपहर 1:30 बजे आयोजित होगी।

=========

अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु आवेदन 17 अक्टूबर तक करें

मंदसौर 11 अक्‍टूबर 24/ अति जिला मजिस्‍ट्रेट मंदसौर द्वारा बताया कि पटाखा विक्रेताओं के आतिशबाजी लायसेंस हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा करने की सुविधा प्रारंभ की गई है। दीपावली त्यौहार के अवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए 17 अक्‍टूबर 2024 तक ऑनलाईन http://services.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है। जिले में दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी के विक्रय के लिए अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आतिशबाजी अनुज्ञप्तियों 15 दिवस की अवधि 20 अक्‍टूबर से 3 नवंबर 2024 तक के लिए प्रदाय की जावेगी।

===========

निडर युवा सेवा संगठन उपाध्यक्ष द्वारा डेंगू पीड़ित को किया रक्तदान

मंदसौर। रक्तदान महादान के तहत सामाजिक संस्था निडर युवा सेवा संगठन द्वारा हमेशा ही समाजसेवा मे सक्रियता क साथ कार्यकरते हुए युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूकता मे अग्रणी है। संस्था द्वारा डेंगू बुखार से बचाव हेतु प्रचार प्रसार व सहयोग निरंतर जारी है, किसी भी मरीज के शरीर में रक्त की कमी होने पर संस्था अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से रक्तदान मे सहयोग करती है, इसी कड़ी के तहत मंदसौर जिले के गांव रिंडा के पेश इमाम इब्राहिम साहब को डेंगू हो जाने पर दो यूनिट ए प्लस पॉजिटिव की जरूरत थी निडर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष युनुस उर्फ मयूर मंसूरी ने तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। पेश इमाम साहब और उनके जीजाजी शरीफ भाई ने निडर युवा सेवा संस्था का आभार माना। इस अवसर पर शहजाद हुसैन, सद्दाम हुसैन, वसीम खान उपस्थित थे।

==============

श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में आज विजयादशमी पर होगा नवान्ह परायण पाठ का समापन

मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में नवरात्र एवं विजयादशमी महोत्सव पर आज 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को प्रातः 9 बजे संतों के सानिध्य में 9 दिवस तक हुए सामूहिक रामचरित मानस (रामायण) नवान्ह परायण पाठ का समापन होगा। साथ ही पूजन अर्चन, हवन, आरती व प्रसादी वितरण होगा।
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, सहसचिव प्रवीण देवड़ा, न्यासीगण बंशीलाल टांक, प्रहलाद काबरा, सत्यनारायण सोमानी, जगदीशचन्द्र गर्ग, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, महेश गर्ग अजय मित्तल, अजय सिखवाल, राजेश तिवारी, सूरजपालसिंह तोमर ने सभी धर्मालुजनों से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
===============
स्वामी विवेकानन्द रंगोली प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को
विनर क्लब पदाधिकारियों ने किया प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण, आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई

मंदसौर। नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था विनर क्लब द्वारा दीपावली त्यौहार के अंतर्गत भव्य स्वामी विवेकानन्द रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्टूबर, रविवार को दोप. 2 बजे से अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंहपुरा में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतियोगियों को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही  अन्य प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। शुक्रवार को विनर क्लब पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली पर्व पर हर घर में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा रंगोली बनाई जाती है। रंगों की इस परम्परा को विस्तृत रूप देते हुए क्लब द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये रखी गई है। प्रतियोगियों को रांगोली कलर आदि सामग्री स्वयं लानी होगी।
इस अवसर पर क्लब के बंसीलाल टॉक नटवर पारीख विजय कोठारी, विनय दुबेला, शंभूसेन राठौर, विजय गेहलोद, नवीन खोखर, बृजेश सेन मारोठिया शुभम मारोठिया आदि ने अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं से प्रतियोगिता में भाग लेकर देश की संस्कृति से जुड़ने का आव्हान किया है। उक्त जानकारी शुभम मारोठिया ने दी।
=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}