गरोठमंदसौर जिला

किसान अपना उत्थान चाहता है तो उसे स्वयं जिम्मेदारी से आगे आना होगा – संगठनमंत्री श्री माहेश्वरी

 

गरोठ। भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी तहसील कार्यकारिणी गठन के अवसर पर पधारे गरोठ कृषि उपज मंडी में हुआ तहसील कार्यकारिणी का चुनाव इस अवसर पर संगठन मंत्री ने संगठन की सबसे बड़ी इकाई ग्राम समिति को बताया जो राष्ट्रीय समिति से भी बड़ा काम कर सकती है देश का उत्थान गांव से ही हो सकता है गांव का किसान स्वयं के अधिकारों की लड़ाई में आगे आए किसान किसान भाई भाई का भाव रखें तभी देश का उत्थान हो सकता है साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ का उदाहरण भी रखा जो देश इसके सदस्य हैं वही देश सभी को क्या करना है इस विषय पर चिंतन मंथन करते हैं और आगे बढ़ते हैं कार्यक्रम में जिला प्रभारी सीताराम प्रजापति ने किसान आंदोलन की शक्ति के विचार रखें उदाहरण भी दिया ।

तत्पश्चात कार्यक्रम में गरोठ तहसील की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ अध्यक्ष सुल्तान सिंह राठौड़, मंत्री घनश्याम पाटीदार उपाध्यक्ष भंवरलाल माली, पूरालाल पाटीदार,चंद्रसिंह राठौर, सरदार सिंह चौहान, रंजीत सिंह चौहान,भूपेंद्र कच्छावा, राजू गरासिया, घनश्याम जोशी प्रताप सिंह जोड़मी आदि की कार्यकारिणी नियुक्ति की कार्यक्रम में प्रांत सदस्य रघुनंदन पाटीदार, जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी जिला मंत्री रामनिवास बैरागी जिला कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी ,जिला जैविक निहालचंद पाटीदार सह मंत्री नैनसिंह राठौड़ जिला सदस्य प्रहलाद सिंह पडीहार, नैन सिंह सिसोदिया, भंवरलाल बंजारा, डूंगर सिंह सिसोदिया, अर्जुन सिंह सिसोदिया,शंभू गिरी, रामलाल माली,लाल सिंह मकड़ावन, रामसिंह चांदखेड़ी, भवानी शंकर धाकड़, झमक पाटीदार, कमल सिंह, नारायणसिंह पिपल्या रणजीत, दीपक पाटीदार रामचंद्र पाटीदार दशरथ पाटीदार कैलाश पाटीदार बरखेड़ा लोया भवानी शंकर आदि किसानों की उपस्थिति रही उक्त जानकारी जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}