Uncategorized
श्री राम युवा संगठन द्वारा नवरात्रि महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा
शामगढ़-मां की आराधना का महापर्व नवरात्रि महोत्सव शामगढ़ गांव स्थित सरदार पटेल चौराहा पर श्री राम युवा संगठन द्वारा धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है प्रतिदिन रात्रि को बालक .बालिकाओं द्वारा आकर्षक गरबो की प्रस्तुति दी जा रही है_महिलाओं ने भी माता के गरबों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व गरबा खेला ,पांडाल में बड़ी संख्या में भक्तजनों द्वारा नवरात्रि में गरबा महोत्सव का लाभ लिया गया