विकासनीमचनीमच

विधायक श्री परिहार की मेहनत रंग लाई, जल्द ही शहर के अंदर से फोरलेन की सुविधा

विकास के बढते कदम: शहर के अंदर से गुजरने वाला हाईवे होगा फोरलेन, सरकार ने 133 करोड़ की दी मंजूरी, भाटखेडा से डूंगलावदा 16 किमी पर बनेगा फोरलेन
:: शहर के मुख्य मार्ग का बदलेगा नजारा, खूबसूरत के साथ वाहनों के आवागमन की राह होगी आसान
:: मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की अध्यक्ष में हुई केबिनेट बैठक में मिली मंजूरी,

नीमच (निप्र)। शहर के अंदर से गुजरने वाला हाईवे होगा फोरलेन सरकार ने 133 करोड़ की राशि की मंजूरी मिल गई है। 16 किमी के भाटखेड़ा से डूंगलावदा तक आंतिरिक फोरलेन की सौगात मिलने के बाद शहर की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। शहर का नजारा खूबसूरत दिखने के साथ ही आतंरिक फोरलेन निर्माण के बाद आवागमन की राह और भी आसान हो जाएगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनमोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंगलवार को केबिनेट की बैठक में 133 करोड़ की राशि पारित की गई है। उल्लेखनीय है इस फोरलेन सडक के लिए नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार लगातार अथक प्रयास करे थे आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और जल्द ही शहर के अंदर से फोरलेन की सुविधा आमजनता को मिलेगा।शहर के अंदर से गुजरने वाले हाइवे को फोरलेन के 16 किलोमीटर तक के क्षेत्र में आने वाले भाटखेड़ा, जमुनिया, हिंगोरिया, नीमच शहर , कनावटी, डूंगलावदा का का सौंदर्यकरण भी किया जाएगा।
विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने बताया भाटखेड़ा से डूंगलावदा मार्ग पर आतरिक फोरलेन होने के बाद शहर का सौंदर्यकरण तो होगा ही, साथ ही सडक हादसों पर भी अंकुश लगेगा। साथ ही शहर में यातायात बाधित होने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। शहर के अंदर पूरे मार्ग पर डिवाइडर लगा कर इस मार्ग को फोरलेन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विधायक श्री परिहार इस विशेष सड़क के लिए भोपाल प्रवास पर थे। केबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के पश्चात विधायक श्री परिहार ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को मिठाई खिलाकर धन्वयवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विधायक श्री परिहार ने नीमच मेडिकल कालेज के लोकार्पण के लिए भी मुख्यमंत्री को विधायक परिहार ने आमंत्रित किया । शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव नीमच मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}