संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप के लिए रवाना हुआ आलोट के खिलाड़ियों का दल

========================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा ने बताया कि 65 वां संभाग स्तरीय सीएम कप प्रतियोगिता उज्जैन में दिनांक 21 व 22 जनवरी को होने जा रहा है जिसमे रतलाम जिले से संभाग के लिए चयनित आलोट नगर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे।
जिसमे तमन्ना सोलंकी, पवन, विशाल, करुणा,कशिश सोलंकी, रानू पाटीदार, ऋषिका कुँवर, मेहुल पाटीदार, प्रियंका, तहज़ीब मेव, फरदीन अगवान, पायल परिहार, प्रेम सूर्यवंशी, जितेंद्र, वंदना बैरागी, भावना गायरी, राकेश मालवीय, प्रह्लाद, सरिता मालवीय, मंगला चौधरी, कुंदन सूर्यवंशी, शीतल पंवार, हेमेंद्र सिंह, आदि खिलाड़ी भाग लेंगे।
खेल एवम युवा कल्याण विभाग के आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल,गौरव भैसोटा, जगदीश दाल बाटीं,कृष्णपाल सिंह,दिलीप पिपलोदिया, सन्नी पहलवान, अनिल प्रजापत,आदि ने बच्चो का स्वागत किया एवम उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।