भक्ति/ आस्थातालरतलाम

भक्तों कि आस्था का केंद्र चमत्कारिक मंदिर मनुनिया महादेव, जहां सैकड़ों भक्त भोले बाबा के दर्शन और आशीर्वाद लेने आते

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ताल तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर ताल रोड पर भूतिया गाँव से क़रीब 2 किलोमीटर की दूरी पर मनुनिया महादेव का चमत्कारिक मंदिर है श्रावण मास में यहाँ दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिये यहाँ आते है और मन्नत् माँगते है यहाँ पर प्रसिद्ध भगवान शंकर का चमत्कारिक मंदिर स्थित हे जो की सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है। मंदिर निर्माण कार्य सन् 2004 में शुरू हुआ था जो की निरंतर प्रगति पर होने के साथ एक भव्य मंदिर का रूप लेता जा रहा है।

ऐसी जनश्रुति है कि मनुनिया महादेव भक्तों की हर मनोकामना को पुरी करते हैं जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और जिसे भी जहरीले सांप या बिच्छू या कोई भी अन्य ज़हरीले जानवर ने काटा हुआ हो तो मनुनिया महादेव का नाम लेकर और मंदिर में आकर लच्छा ( धागा)बांध लेते हैं और विभूति लगा कर नमन कर लेता है तो वह 10 मिनट में ठीक हो जाता हैl

 

मनुनिया महादेव मंदिर समिति के प्रकाश पाटीदार बताया कि जो भी भक्त अपनी कोई भी भी मनोकामना करता है जैसे संतान के लिए , नौकरी के लिए या कोई भी व्यक्ति अपनी विपदा के अनुसार कोई भी इच्छा लेकर यहां मन्नत मांगता है तो वह पूर्ण हो जाती है ,

सावन मास में यहां भंडारा चलता है जो की दोपहर को चालू होता है और शाम तक चलता है और शिवरात्रि में 7 दिन का यहाँ भव्य मेला लगता है जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती है श्रावण में बड़ी दूर से श्रद्धालु कावड़ लेकर यहां आते हैं और सोमवार को महिलायें और पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में कलश कावड में कई नदीयो का जल ले कर आते है और भगवान भोले को जल चढ़ाते है कोई भी भक्त महिला और पुरुष अपनी मनोकामना पूरी होने पर यहां पर कथा या भंडारा करवाते है आलोट और ताल के साथ कई ग्रामीण इलाको से भी श्रावण सोमवार को श्रद्धालु पैदल कावड यात्रा के भव्य रूप में जा कर भगवान को जलाअभिषेक करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}