कुकड़ेश्वर: डोल ग्यारस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नगर में डोल ग्यारस के शुभ अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। भगवान श्री सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ की पावन नगरी में नगर के सभी मंदिरों से रथ और वेवाण निकाले गए, जो सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर पर पहुंचे। वहां पर सभी मंदिरों के रथों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
समारोह की शुरुआत भगवान को जल से स्नान कराकर हुई, जिसके बाद महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर का प्रशासन भी पूरी सक्रियता से मौजूद रहा। कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी अपनी टीम के साथ, नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार, नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा, और राजस्व अमले के साथ पटवारी प्रवीण कुमावत और गिरधावर रामदयाल शर्मा भी समारोह में उपस्थित थे। पटेल राजेंद्र पटेल और भी इस आयोजन में शामिल हुए।
नगर के सभी समाज और मंदिरों के पुजारियों की मौजूदगी में, सबसे पहले महादेव मंदिर में भगवान शिव और अन्य देवी-देवताओं की सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया, जिसे मंदिर के पुजारी ने संपन्न कराया। इसके बाद, शोभायात्रा की शुरुआत महादेव मंदिर से हुई और तमोली मंदिर, सदर बाजार होते हुए पूरे नगर में भ्रमण के लिए निकली।
शोभायात्रा के दौरान हर मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। अंत में सभी रथ अपने-अपने मंदिरों पर पहुंचे, जहां पर पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।