बारिश के मौसम में हरी सब्जियों के दाम भी आसमान पर

==================
बारिश के मौसम में हर बार की तरह इस बार भी हरी सब्जियों की आवक कम होने से भाव आसमान छू रहे हैं बढ़े भावों के चलते सब्जी मंडियों में भी अन्य दिनों के मुकाबले रौनक थोड़ी फीकी नजर आ रही है इंदौर में अकेले हरे धनिये की ही बात करें तो यह 200 से 250 रुपए किलो तक बिक रहा है आम दिनों में 5 रुपए का पर्याप्त मिलने वाला हरा धनिया अब 15 रुपए में भी बमुश्किल उपलब्ध हो रहा है इसी तरह हरी मिर्ची भी 65 से 75 रुपए किलो तक के भाव में बिक रही है वहीं 10-15 रुपए किलो बिकने वाली गिलकी भी 65 से 70 रुपए तक में बिक रही है। वहीं आलू-प्याज के भावों में भी महंगाई की आग कायम है प्याज के भाव 50 से 60 रुपए किलो तक इंदौर में बेचे जा रहे हैं इसी तरह आलू के दाम भी 45 से 50 रुपए किलो तक बताए गए !