स्मृति नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मंडल का चुनाव निर्विरोध संपन्न

राहुल नाहटा अध्यक्ष, मनोरमा मूंदड़ा व मोती सिंह रावत बने उपाध्यक्ष
मन्दसौर।स्मृति नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, मन्दसौर का संचालक मंडल चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। यह चुनाव असिस्टेंट रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार कार्यालय नीमच श्री राजू डावर,के निर्देशन में पारदर्शी ढंग से संपन्न हुए।
चुनाव में श्री राहुल नाहटा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं श्रीमती मनोरमा मूंदड़ा (मनासा) और श्री मोती सिंह रावत (पूर्व महाप्रबंधक, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स) को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संचालक मंडल में श्री नरेन्द्र नाहटा, श्रीमती चित्रा मण्डलोई, श्री गोपाल विजयवर्गीय (मनासा), श्री निरंजन देव पाटीदार (सीए) नीमच, श्रीमती नसरीन पति श्री समद, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल (सीए), श्री रामेश्वर लाल जामलिया (सीतामऊ), श्री विकास भंडारी (सीए) तथा श्री हरीश कुमार भेंसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हे।इसके अतिरिक्त संचालक मंडल द्वारा दो प्रोफेशनल डायरेक्टर श्री सुरेन्द्र नाहटा एवं श्री राजकुमार बंडी (इंदौर) को मनोनीत किया गया है। संचालक मंडल में तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट, तीन इंजीनियर एवं अन्य प्रोफेशनल्स शामिल हैं, जिससे बैंक के प्रबंधन में विशेषज्ञता और दक्षता का समावेश होगा। चुनाव उपरांत आयोजित कार्यक्रम में श्री राजू डावर द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री राहुल नाहटा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
ज्ञात हो कि स्मृति नागरिक सहकारी बैंक की प्रदेशभर में 14 शाखाएँ और 27 एटीएम संचालित हैं। वर्तमान में बैंक का कुल व्यवसाय ₹1121 करोड़ तक पहुँच गया है।
मध्यप्रदेश के सभी नागरिक सहकारी बैंकों में स्मृति बैंक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। बैंक निरंतर ग्राहक सेवा, आधुनिक तकनीकी सुविधाओं और वित्तीय सुदृढ़ता के लिए जाना जाता है।



