सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा विभाग ने मनाया हिंदी दिवस
नई दिल्ली, 11 सितंबर 2024: चलो कुछ न्यारा करते हैं सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की इंचार्ज अस्मिता चौरसिया और हरिओम मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा के महत्व और उसकी सांस्कृतिक धरोहर को अपने निबंधों के माध्यम से बेहतरीन ढंग से उकेरा। उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिता का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।
इस मौके पर विभाग के डायरेक्टर श्री प्रित्तेश तिवारी ने सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें इसे सम्मानपूर्वक अपनाना चाहिए। ऐसे आयोजन युवाओं में हिंदी के प्रति जागरूकता और प्रेम को बढ़ाने में सहायक होते हैं।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्रोग्राम की संचालन करने हेतु हरिओम कुमार और अस्मिता चौरसिया की सराहना किए।