
चौमहला झालावाड़
बरसात की लंबी खेच से परेशान क्षेत्र वासी कर रहे तरह ,तरह के जतन
चौमहला सहित गंगधार तहसील क्षेत्र में बरसात नहीं होने से रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए रविवार को चौमहला गंगधार कुंडला कस्बे में उज्जयिनी मनाई जाएगी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में भजन कीर्तन किए जाएंगे।
तहसील गंगधार क्षेत्र में इस वर्ष अब तक मात्र 13 इंच बरसात हुई है, तथा गत एक पखवाड़े से बरसात नहीं होने से किसान व्यापारी चिंतित है,क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर चौमहला गंगधार कुंडला कस्बे में रविवार को उज्जयिनी मनाई जाएगी रविवार को नगरवासी कस्बे से बाहर निकल कर जंगल में भोजन बनाकर इंद्रदेव को भोग लगाएंगे साथ ही भजन कीर्तन करेंगे इस दौरान मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में प्रार्थनाओं का दौर चलेगा।