ताल में श्रीराम लला की बारात एवं माता जानकी की भव्य शोभायात्रा के साथ श्री राम जानकी ने वरमाला पहनाकर विवाह की रस्म पूरी की
//////**////////
ताल – शिवशक्ति शर्मा
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ नगर में भी धार्मिक आयोजनों का दौर जारी है ।नगर के श्री राम मंदिर में भगवान राम और जानकी के विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें बुधवार को हल्दी एवं मेहंदी की रस्म पूरी हुई। गुरुवार को दोपहर 11:00 बजे भगवान राम की भव्य बारात के साथ – साथ माता जानकी की भी शोभा यात्रा निकली। बारात सदर बाजार स्थित श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री बालाजी के बाग स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची। यहां पर भव्य श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है ।इस आयोजन में गुरुवार को भगवान श्री राम एवं जानकी का विवाह होगा। भगवान श्री राम की बारात का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया ।सब्जी मंडी, नीम चौक ,आलोट नाका एवं बाजार में अन्य स्थानों पर भगवान की बारात का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया ।दूल्हा बने भगवान श्री राम एवं उसमें सम्मिलित बारातियों का जमकर स्वागत हुआ। बेंडबाजों की धुन पर बालक एवं बालिकाएं आकर्षक नृत्य करते हुए चल रहे थे। कथा पंडाल में जैसे ही बारात का आगमन हुआ वैसे ही पूरा कथा पंडाल भी भगवान राम के भजनों पर झूम उठा। कथा पाण्डाल में विवाह के प्रसंग का चित्रण चल रहा था ।चित्रण पश्चात विधिवत राम जानकी ने वरमाला पहना कर विवाह सम्पन्न किया एवं भगवान श्रीराम जानकी की उपस्थित में श्रद्धालुओं एवं श्रीराम भक्तों द्वारा आरती कर प्रसादी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
रास्ते भर व्यवस्था हेतु रामभक्त एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के तहसीलदार बी एल डाबी सहित कर्मचारी व्यवस्था बनाए चल रहे थे।