समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 अगस्त 2024

=====…..======
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने शाही सवारी में पहुंचकर भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा के दर्शन किए
भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी में उप मुख्यमंत्री शामिल हुए तथा रथ को खींचा
मंदसौर 19 अगस्त 24/ श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान पशुपतिनाथ की सवारी के क्रम में आज शाही सवारी निकाली गई। भगवान पशुपतिनाथ पालकी में सवार होकर प्रजा को दर्शन देने के लिये निकले। भगवान पशुपतिनाथ की सवारी में आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा शामिल हुए। सवारी में सामिल होने के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान पशुपतिनाथ शाही सवारी के रथ को अपने हाथों से खींचा तथा सवारी के साथ कुछ देर पैदल चले। सवारी के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अखाड़ा भी खेला। सवारी में सामिल होने से पूर्व भगवान पशुपतिनाथ का पूजन-अर्चन किया। पूजन मंदिर के पुजारी द्वारा करवाया गया। पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ही सवारी प्रारंभ होने से पूर्व पुलिस विभाग द्वारा भगवान पशुपतिनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके पश्चात भगवान पशुपतिनाथ नगर भ्रमण पर निकले। सवारी में पहली बार पुलिस बैंड भी शामिल रहा। इस दौरान लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एएसपी श्री गोतम सोलंकी अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। फोटो संलग्न
=============
राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा 28 अगस्त तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 19 अगस्त 24/ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सब डिविजन सीतामऊ द्वारा बताया गया कि जप्तशुदा एवं राजसात किये गये वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जाने हेतु निर्वतन हेतु सीलबंद निविदाए आमंत्रित की है। राजसात वाहनों के निर्वतन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदाए 28 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ के कार्यालय मे जमा करा सकते है। निविदा 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे खोली जाएगी। निविदा एवं वाहनों के बारे में अधिक जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय सीतामऊ में सम्पर्क कर सकते है।
===========
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 27 अगस्त तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 19 अगस्त 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक अंकुश शर्मा बॉस कुंवारी नरसिंहपुर द्वारा ग्राम गोगरपुरा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्रं. 405/10 रकबा 7.910 हें. भूमि दुधी प्रोजेक्ट योजना के लिये भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 27 अगस्त 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
==========