नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 04 फरवरी 2023

==============

समाधान एक दिवस के तहत अरबाज को तत्‍काल मिला आय का प्रमाण पत्र

नीमच 3 फरवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। नीमच निवासी मोहम्‍मद अरबाज पिता मोहम्‍मद शकील को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से शुक्रवार को मात्र एक घन्‍टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। अरबाज ने शुक्रवार को प्रात: 11 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में आय का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे शुक्रवार को दोपहर 12 बजे आय का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल आय प्रमाण पत्र मिल जाने से अरबाज काफी खुश है, उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

==============================

समाधान एक दिवस के तहत सूर्यपालसिह को तत्‍काल मिला आय का प्रमाण पत्र

नीमच 3 फरवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सेमली चंद्रावत निवासी सूर्यपालसिह पिता स्‍वर्गीय शंभूसिह को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से शुक्रवार को मात्र आधे घन्‍टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। सूर्यपालसिह ने शुक्रवार को प्रात: एक बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में आय का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे आय का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल आय प्रमाण पत्र मिल जाने से सूर्यपालसिह काफी खुश है, उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

==============================

औषधीय-सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण

और विपणन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण 13 फरवरी से

 नीमच 3 फरवरी 2023, मध्य प्रदेश में औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन संभावनाओं पर उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से अरहवासी रहेगा, जो 13 से 17 फरवरी तक उद्यमिता भवन, 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति 10 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

सेडमैप के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ.वेदप्रकाश सिंह ने बताया, कि जो भी व्यक्ति औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन में रूचि रखते हैं वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9425386409, 9479935845 या ईमेल pmuhead.cedmap@gmail.com  पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए, पूर्व पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। पंजीयन फार्म सेडमैप की वेबसाइट http://www.cedmapindia.mp.gov.in  पर उपलब्ध है।

===============================

ब्यूरो आफ इंडियन स्टेंडर्डस द्वारा प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 3 फरवरी 2023, कलेक्टोरेट सभागृह नीमच में शुक्रवार को ब्यूरो आफ इंडियन स्टेंडर्डस द्वारा एक प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण बैठक आयोजित की गई। भारतीय मानक ब्यूरों उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के साईंटिस्ट-श्री विचित्रवीर सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया 

प्रशिक्षण में में ब्यूरो आफ इंडियन स्टेंडर्डस द्वारा जारी किए गए उत्पादों के होलमार्क के बारे में जागरूक किया गया एवं बीआईएस केयर ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसके माध्यम से लाइसेंस के विवरण, सत्यापित करने, मुहर लगे उत्पाद की प्रमाणिकता की जांच करने, एचयूआईडी संख्या का सत्यापन करने, एचयूआईडी के साथ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की प्रमाणिकता की जांच करने, लाइसेंसों और उत्पाद के लिए प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी, अपने मानक को जानने, तथा एप के माध्यम से बीआईएस के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत आने वाले उत्पादों और लाइसेंसों की सरलीकृत प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।  

      प्रशिक्षण में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विजय निनामा एवं श्री विनोद नागौरे, नापतौल निरीक्षक ओएस शक्तावत, जिला प्रबंधक श्री वीएल सोलंकी, शाखा प्रबंधक श्री जीएल परमार, डीआईईटी, श्रम विभाग, जनजाति कल्याण विभाग एवं अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

===============================

नेशनल इश्योरेंस कम्पनी के साथ हुआ प्रीसिटिंग बैठक आयोजित

नीमच 3 फरवरी 2023, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में 11 फरवरी, 2023 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 

      उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो इस हेतु नेशनल लोक अदालत में रैफर किये गये मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों में समझौता कार्यवाही कराने के उद्देश्य से तीन फरवरी, 2023 को प्रीसिटिंग का आयोजन किया गया। 

     उक्त प्रीसिटिंग में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के संबंध में बीमा कंपनी के अधिकारीगण, कंपनी के अधिवक्तागण तथा पक्षकारगण एवं उनके अधिवक्तागणों के मध्य जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव श्री विजय कमार सोनकर तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन की उपस्थिति में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में समझौता करने हेतु उपस्थित पक्षकारों को प्रेरित किया। 

===============================

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

नीमच 3 फरवरी 2023, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के व्‍यक्तियों को संचालित संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के माध्‍यम से उनके उत्‍थान के लिए सफल उद्यमी के रूप में विकसित करने के लिए इस वर्ग के लोगों से स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। 

    इच्‍छुक आवेदक 8वीं की मार्कशीट एसडीएम द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवासी, आधारकार्ड, समग्र आईडी, राशनकार्ड, पेनकार्ड के साथ samast. mponline. gov.in के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

===============================

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत चाय की दुकान 

संचालित कर आत्‍मनिर्भर बना कारूलाल

नीमच 3 फरवरी 2023, प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत मिले आर्थिक लाभ से अपने स्‍वयं का चाय विक्रय का व्‍यवसाय स्‍थापित कर, सरवानिया महाराज निवासी 40 वर्षीय कारूलाल अब आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गया है। पहले कारूलाल को अपने परिवार के भरण-पोषण में बहुत परेशानियों का सामना करना पडता था। ऐसे में उसे नगर परिषद के माध्‍यम से प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के बारे में पता चला,तो उसने इस योजना के तहत आवेदन किया। 

     कारूलाल को प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत यूकों बैंक सरवानिया महाराज से 10 हजार रूपये का ऋण मिला।इससे उसने हाथ ठेले पर चाय का विक्रय का काम के लिए सामान खरीदा कर,चाय का काम प्रारम्‍भ किया। उसका यह काम-धन्‍धा चल निकला और कारूलाल को इससे अच्‍छी आमदनी होने लगी। धीरे-धीरे उसने बैंक ऋण भी चुका दिया। इस पर उसे 20 हजार रूपये का ऋण पुन:मिल गया। इससे उसने अपने चाय के काम को विस्‍तारित किया। इससे उसकी आमदनी में भी बढोत्‍तरी हुई। अब वह अपने परिवार का अच्‍छे से भरण-पोषण कर पा रहा है। प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत आर्थिक मदद के लिए कारूलाल, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी को धन्‍यवाद देते हुए, उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहा है।

===============================

मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आयेगें

नीमच 3 फरवरी 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार आज 4 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे उज्‍जैन से जावद के लिए प्रस्‍थान करेगें। मंत्री श्री सखलेचा शाम 5 बजे जावद आयेगें।

==============================

मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत नीमच में 26 फरवरी को 

सामुहिक विवाह सम्‍मेलन-आवेदन आमंत्रित 

नीमच 3 फरवरी 2023, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद पंचायत नीमच द्वारा 26 फरवरी 2023 रविवार को टाउनहाल दशहरा मैदान नीमच में आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या को रुपए 11 हजार  रूपये की राशि चेक द्वारा एवं 38 हजार  रूपये की उपहार सामग्री निकाय द्वारा प्रदान की जावेगी। इसके साथ ही जन-प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों द्वारा उपहार भी दिए जाऐंगे। योजना अंतर्गत आय का कोई बंधन नहीं रहेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वधू एवं वर को संयुक्त रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन विवाह तिथि के 15 दिन पूर्व करना होगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

       वधू म.प्र.की मूल निवासी हो, वधू द्वारा 18 वर्ष एवं वर द्वारा 21 वर्ष आयु पूर्ण कर ली गई होवधू, वधू के म.प्र. का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र, वधू व उसके वर के नवीन समग्र परिवार आईडी कार्ड की छाया प्रति, वधू व वर का आधार कार्ड की छाया प्रति, वधू व वर का आयु प्रमाण पत्र, वधू व उसके वर के पास पोर्ट साईज के नवीन 2-2 फोटोग्राफ, वधू व वर का मोबाईल नंबर, कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक  (न्यायालय के आदेश की प्रति) यदि वधू या अभिभावक भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है,तो उसकी छाया प्रति (यदि हो तो) उक्‍त दस्‍तावेजों के साथ आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

==============================

मुख्‍यमंत्री यूथ इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत 45 जनसेवा मित्र भोपाल रवाना

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने जनसेवा मित्रों को किया रवाना

नीमच 3 फरवरी 2023,कलेक्टर मयंक अग्रवाल,एडीएम.सुश्री नेहा मीना एवं सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट नीमच से मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप कार्यक्रम अंतर्गत नीमच जिले से चयनित 45  जनसेवा मित्रो को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलों से नियुक्ति पत्र प्राप्‍त करने  के लिए नीलेश मिश्रा (सीएम फेलो नीमच) के नेतृत्व में भोपाल के लिए एडीएम सुश्री नेहा मीना द्वारा रवाना किया गया है।

==============================

मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को

बीस करोड से अधिक के लाभ पत्र वितरित

नीमच 3 फरवरी 2023,प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को विदिशा से मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्रदेश के सागर, भोपाल, इन्‍दौर एवं उज्‍जैन संभाग के 24 लाख 94 हजार 617 लाभार्थियों को स्‍वीकृति पत्र वितरित किये गये। साथ ही मुख्‍यमंत्री कल्‍याण योजना के तहत 73 लाख किसानों को 1465 करोड से अधिक राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किसानों के खाते में अतंरित की गई। इसमें नीमच जिले के एक लाख 59 हितग्राहियों और नीमच उपखण्‍ड क्षैत्र के 30 हजार हितग्राहियों को भी लाभ पत्र वितरित किए गए है। 

    टाउनहाल नीमच में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान , नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा व पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट एंव अन्‍य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीक स्‍वरूप हितग्राहियों को मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत स्‍वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी एवं बडी संख्‍या में हितग्राही उपस्थित थे। 

     कार्यक्रम में विदि‍शा से मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिसमें उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बबोधन को देखा व सुना। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा,श्री हेमंत हरित, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार, श्री सुखलाल पंवार, श्री अर्जुनसिंह सिसौदिया व अन्‍य मंचासीन अतिथियों ने भी कार्यक्रम को सम्‍बोधित किया। 

     प्रारम्‍भ में अतिथि‍यों ने मॉ-सरस्‍वती व भगवान बलराम के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। तद्पश्‍चात कन्‍याओं का पूजन किया गया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री अजय हिंगे, श्री अरविंद डामोर, श्री विवेक गुप्‍ता, श्रीमती पिंकी साठे, श्री बीएल डाबी आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया। 

     इस मौके श्री दीपक नागदा, श्री मोहन सिंह राणावत, श्री योगेश जैन, श्री मधुसुधन राजोरा, श्री संतोष चौपडा श्री निलेश पाटीदार व अन्‍य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, अधिकरी-कर्मचारी, पत्रकारगण व बडी संख्‍या में हितग्राही उपस्थित थे।

==============================

विकास यात्रा के माध्‍यम से विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा-श्री परिहार

विधायक श्री परिहार ने विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की 

नीमच 3 फरवरी 2023,प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 5 फरवरी से संत रविदास जयंती से प्रारम्‍भ हो रही विकास यात्राएं विकास के कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का सशक्‍त माध्‍यम है। नीमच क्षैत्र में 5 फरवरी को भादवामाता के मंदिर प्रांगण से विकास यात्रा का शुभारम्‍भ होगा। विकास यात्रा के शुभारम्‍भ अवसर पर भादवामाता में आयुष मेला भी आयोजित किया जावेगा। यह विकास यात्रा हर गॉव से होकर गुजरेगी। विकास यात्रा में सबसे आगे विकास ध्‍वज एवं विकास रथ चलेगा। विकास यात्रा में सभी जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन  भी शामिल होगें। जनकल्‍याण के कार्यो को विकास यात्रा के माध्‍यम से जनता के समक्ष रखा जावेगा। यह बात नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने शुक्रवार को टाउनहॉल नीमच में विकास यात्रा की तैयारियों की संबंध में आयोजित बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद , एसडीएम  डॉ.ममता खेडे, व अन्‍य अधिकारी जन-प्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिक, सरपंच, पंचायत पदाधिकारी , पंचायत सचिव व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

     विधायक श्री परिहार ने विकास यात्रा में सभी से शामिल होने का आव्हान करते हुए कहा, कि विकास यात्रा के दौरान गॉवों, वार्डो में हुए, विकास कार्यो की सूची भी फ्लेक्‍स पर प्रदश्रित की जावेगी। उन्‍होने कहा‍,कि मुख्‍यमंत्री जी द्वारा नीमच विधानसभा क्षैत्र में 7 नई सडकें स्‍वीकृत की गई है। नीमच में मेडीकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी प्रारम्‍भ हो गया है। अब इस मेडिकल कॉलेज में हिन्‍दी में भी मेडिकल की पढाई की जा सकेगी। इसका लाभ क्षैत्र के विद्यार्थियों, युवाओं को मिलेगा। 

      नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने नपा. नीमच की ओर से विकास यात्रा को सफल बनाने में हर-सम्‍भव सहयोग का विश्‍वास दिलाते हुए सभी से विकास यात्रा में शामिल होने का आव्‍हान किया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने नीमच विधान सभा क्षैत्र में विकास यात्रा के निर्धारित रूट एवं लोकार्पण, शिलान्‍यास, के कार्यक्रम के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। बैठक में सांसद प्रतिनधि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार, श्री हेमन्‍त हरित, श्री अर्जुनसिंह सिसौदिया, श्री मोहनसिंह राणावत, श्री नीलेश पाटीदार, श्री दीपक नागदा, श्री सुखलाल पंवार, श्री मधुसुदन राजौरा, श्री योगेश जैन सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, पार्षदगण आदि उपस्थित थे।

==============================

मनासा में विधायक श्री मारू द्वारा हितलाभ वितरित

नीमच 3 फरवरी 2023,मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एवं मुख्‍यमंत्री किसान कलयाण योजना के तहत विकासखण्‍ड स्‍तरीय कार्यक्रम जनपद सभाकक्ष मनासा में भी शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को स्‍वीकृति पत्र एवं लाभ वितरित किये। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री डी.एस.मेशराम व अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित थे। इस मौके पर विदिशा से मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।

=============================

वाणिज्य कर सेंट्रल टीम की बड़ी कार्रवाई, धानुका और अग्रवाल सोया प्लांट में खंगाले दस्तावेज

मध्यप्रदेश का नीमच जिला आए दिनों चर्चा का मुख्य विषय बना रहता है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर यह सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, वाणिज्यकर सेंट्रल की टीम ने अलग- अलग स्थानों पर एक साथ दबिश दी है और फैक्ट्रियों में टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाणिज्य कर की टिम उज्जैन से आई है।

अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार

मिली जानकारी के अनुसार, महू रोड स्थित धानुका आयल फैक्ट्री और झांझरवाडा इंडस्ट्री एरिया में स्थित अग्रवाल सोया प्लांट पर वाणिज्य कर की टीमों ने दबिश दी है। एटूजेड नीमच टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही स्थानों पर टीमों द्वारा सुबह 11 बजे से ही यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

===================

फोटो वायरल कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्री सुशांत हुद्दार, सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), नीमच द्वारा 15 वर्षीय पीडिता का बुरी नियत से हाथ पकडकर फोटो खींचकर उसे वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी दीपक पिता रामदेव गुर्जर, आयु-20 वर्ष, निवासी-अम्बेडकर कॉलोनी, जिला नीमच को धारा 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 3 वर्ष के सश्रम कारावास व 2500रू अर्थदण्ड, धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 2 वर्ष के सश्रम कारावास व 2500रू अर्थदण्ड एवं धारा 7/8 पॉक्सों एक्ट, 2012 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 15 वर्षीय पीडिता के पिता ने थाना नीमच केंट पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की आरोपी आये दिन उसकी पुत्री का पीछा करता है व रास्ता रोककर उसके साथ छेडछाड करता है। आरोपी द्वारा उसकी पुत्री का बुरी नियत से हाथ पकडकर जबरदस्ती गर्दन दबाकर फोटो खींच रखा हैं, जिसकों वह सोशल मिडिया में वायरल करने की धमकी देता हैं। दिनांक 01.07.2020 को पीडिता दिन के लगभग 4ः30 बजे घर जा रही थी तब प्लेटिनम चौराहे आरोपी ने पीडिता को धमकी दी की अगर वह उससे बात नहीं करेगी व सारी बाते उसके माता पिता को बता देगी तो वह उसे व उसके माता पिता को जान से खत्म कर देगा। आरोपी की धमकी से पीडिता बहुत डर गई व उसने सारी बात उसके माता पिता को बताई। पीडिता के पिता द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के आधार पर थाना नीमच केंट में अपराध क्रमांक 267/2020 पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर व पीडिता के उम्र के संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र विशेष न्यायालय नीमच में प्रस्तुत किया।

अभियोजन द्वारा माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान पीड़िता सहित सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराते हुए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया व संपूर्ण अर्थदण्ड की राशि 7500 रूपये पीडिता को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी दिया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा की गई।

===================

काका से मारपीट करने वाले भतीजों को सजा

नीमच। डॉ श्रीमती रेखा मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा बाडे के सामने से कुर्सीया हटाने की बात को लेकर काका रामदयाल के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने आरोपी भतीजों (1) सुनील पिता जगदीश राठौर व (2) अनिल पिता जगदीश राठौर, निवासी-ग्राम जवासा, थाना नीमच सिटी, जिला नीमच को धारा 325/34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत न्यायालय उठने तक की सजा से एवं 1000-1000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री पारस मित्तल द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना 2 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 12.09.2020 शाम के 7 बजे ग्राम जवासा स्थित फरियादी रामदयाल के बाडे के पास की है। फरियादी रामदयाल के बाडे के पास आरोपी अनिल की चाय की होटल हैं, जिसकी कुर्सीया वह फरियादी के बाडे के सामने लगाता है। फरियादी द्व़ारा बाडे के सामने कुर्सीया लगाने से मना करने पर दोनों आरोपीगण ने लकडी से फरियादी के साथ मारपीट करी, जिस कारण फरियादी के हाथ व पैर में फ्रैक्चर आकर उसे गंभीर चोटे आई। फरियादी द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना नीमच सिटी में की गई, जिस पर से अपराध क्रमांक 471/20 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई तथा शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्णकर अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी व चश्मदीद सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराया गया, जिस पर से न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री पारस मित्तल, एडीपीओ द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}