===========
विधायक श्री परिहार, जि.प.अध्यक्ष श्री चौहान ने किया दुलाखेडा शाला परिसर में पौधारोपण
नीमच 02 अगस्त 2024, एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर दुलाखेडा में धानुका ग्रुप नीमच व्दारा आयोजित कार्यक्रम में नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, श्री कैलाश धानुका एवं श्री सुनील धानुका व्दारा मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे, श्री दीपक नागदा, श्री हेमंत हरित, श्री आदित्य मालू, सरपंच श्री देवकरण गुर्जर, श्री नारायण खण्डेलवाल, श्री संतोष पंजाबी एवं धानुका परिवार के सदस्यगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। धानुका ग्रुप के श्री कैलाश धानुका, श्री सुनील धानुका ने अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा कि 50 करोड की लागत से भादवामाता में निर्माण कार्य हो रहे है। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत गॉव-गॉव में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्कूलों की मरम्मत के लिए काम भी करवाएं जाएंगे। विधायक ने कहा कि विशेष निधि से कई ग्राम पंचायतों में डोम निर्माण के काम स्वीकृत किए गए है। इससे ग्रामीणों को सुविधा होगी।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने धानुका ग्रुप व्दारा मिशन बेचमार्क के तहत सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में उपलब्ध करवाएं गए 6 हजार फर्नीचर की सराहना करते हुए कहा, कि धानुका ग्रुप सामाजिक कार्यो में हमेशा बढचढ कर सहयोग करता है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 28 स्थानों पर मियावाकी पद्धति से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया तथा अंत में जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे ने आभार माना।
===========
कलेक्टर श्री जैन व्दारा जुनापानी में कृषक सुविधा केंद्र में खाद,बीज विक्रय केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया
जूनापानी में कलेक्टर एवं जि.प.सीईओ ने किया पौधारोपण
नीमच 02 अगस्त 2024, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले की मनासा तहसील के गांव जुनापानी में कृषक सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र का संचालन कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों व्दारा किया जा रहा है। इस एफपीओ को बीज उत्पादन एवं प्रमाणीकरण का पंजीयन भी प्रदान किया जा चुका है। कृषक सुविधा केंद्र जूनापानी में खाद, बीज विक्रय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने शुक्रवार को कृषक सुविधा केंद्र जुनापानी में फीता काटकर खाद, बीज, विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया। साथ ही एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत इस कृषक सुविधा केंद्र परिसर में लगाए जा रहे 200 पौधो के पौधारोपण का पौधा रौप कर शुभारंभ भी किया। इस मौके पर स्थानीय सरपंच, कृषकगण, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं उपयंत्री श्री मौसम मेरवाडिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया कुण्डालिया के अंकुर उपवन में पौधारोपण:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने ग्राम कुण्डालिया में ग्राम पंचायत व्दारा गौशाला के सामने स्थित अंकुर उपवन में पौधारोपण किया और अंकुर उपवन को अच्छी तरह से विकसित करने के निर्देश स्थानीय सरपंच एवं सचिव को दिए।
बासनिया में अमृत सरोवर में सीडबाल से पौधारोपण:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने ग्राम पंचायत भगोरी के गांव बासनिया में पहाडियों पर लगभग 5 हजार कंटूरट्रेंच तैयार कर सीडबाल से पौधारोपण कार्य की तैयारियों का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने सीडबाल से यहां पौधारोपण भी किया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने यहां निर्मित अमृत सरोवर के किनारे पौधारोपण किया और अमृत सरोवर तथा मनरेगा के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर स्थानीय सरपंच, कृषकगण, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं उपयंत्री श्री मौसम मेरवाडिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
=============
सांसारिक भौतिक भोग विलास को त्यागे बिना आत्मा को सच्चा सुख नहीं मिलता है-सुप्रभ सागर जी महाराज,
नीमच 2अगस्त (केबीसी न्यूज़) जीवन में सच्चा सुख चाहिए तो त्याग को अपनाना चाहिए। संयम जीवन के बिना सच्चा सुख नहीं मिलता है।सांसारिक भौतिक भोग विलास के त्याग बिना आत्मा को सच्चा सुख नहीं मिलता है।यह बात सुप्रभ सागर जी महाराज साहब ने कही।वे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज नीमच द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि त्याग के बिना
मानव को आत्मा का सच्चा सुख नहीं मिल सकता है। व्यापार में हमारा मन लगा होता है इसलिए कष्ट आने पर भी हम कष्ट सहन करते हैं लेकिन व्यापार को नहीं छोड़ते हैं। ठीक इसी प्रकार परमात्मा की भक्ति में भी हम मन लगा कर भक्ति करें तो उस समय भी हमें कष्ट आएं तो हमें सहन करना चाहिए । तभी हमें सच्चा सुख मिल सकता है।
मुनि वैराग्य सागर जी मसा ने कहा कि परिवार में यदि पवित्रता के साथ सद्भाव के साथ रहे तो परिवार मेंआत्म शांति मिल सकती है। बुजुर्ग माता-पिता का आदर पूर्वक समय-समय पर देखभाल करते हुए सेवा करते रहें उन्हें परिवार में सम्मान पूर्वक रखना चाहिए। बुजुर्गों के आशीर्वाद से घर में सुख शांति रहती है तनाव नहीं होता है। घर की लड़ाई को बाहर कभी नहीं बताना चाहिए। गलती हो तो क्षमा याचना कर विवाद को समाप्त कर देना चाहिए तभी परिवार में सुख समृद्धि वह शांति रह सकती है। कोई दुःख आ जाए तो जिस प्रकार अंधेरे के बाद उजाला आता है उसी प्रकार दुःख के बाद सुख भी आता है इसलिए शांति पूर्वक परिवार के साथ शांतिपूर्वक रहना चाहिए।
परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती 108 शांति सागर जी महामुनि राज के पदारोहण के शताब्दी वर्ष मे परम पूज्य मुनि 108 श्री वैराग्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज जी का पावन सानिध्य मिला। उक्त जानकारी दिगम्बर जैन समाज एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर्स, मिडिया प्रभारी अमन विनायका ने दी।
=========
वीर शिरोमणि जाहरवीर गोगा देव का भव्य छड़ी निशान चल समारोह आज, छड़ी वाले भक्तों का होगा सम्मान
नीमच2अगस्त (केबीसी न्यूज़) बगीचे वाले बालाजी वीर शिरोमणि जाहरवीर गोगा देव चौहान मिलन समारोह के पावन उपलक्ष्य में आज 3अगस्त शनिवार शाम 6बजे महिला पुलिस थाने के समीप राजीव नगर स्थित बगीचे वाले बालाजी बालाजी मंदिर से
भव्य छड़ी निशान यात्रा चल समारोह निकाला जाएगा पंडित विजेंद्र बैरागी ने बताया कि
कार्यक्रम में हिंदू हृदय सम्राट सुधाकर राव मराठा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।इस अवसर पर छड़ी निशान यात्रा में भाग लेने वाले खलीफा व भक्तों का शील्ड, भग्वा दुपट्टा ,श्री फल प्रदान कर सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 12 छड़ियों की निशान यात्रा वाले उस्ताद सहभागिता निभाते हैं, 50 से अधिक भक्तों का सम्मान किया जाएगा। निशान यात्रा में बघाना ,ग्वालटोली, नीमच सिटी, मूलचंद मार्ग, नीमच कैंट सहित विभिन्न क्षेत्रों से अनेक भक्त बड़ी संख्या में सहभागी बनेंगे। रात्रि 8 बजे बगीचे वाले बालाजी मंदिर पर आरती और छड़ी निशान पुजन के साथ
सवा क्वींटल हलवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विश्राम होगा।
============
समाज की बुराई का अंत लायेगी जैन रामायण –तत्वरुचि गणि जी मसा
नीमच,2 अगस्त (केबीसी न्यूज) आज लोग सामूहिक आत्महत्या कर रहे हैं एक चींटी घी की ओर गई चिपक गई और मर गई उसका अनुसरण दूसरी चींट्टी ने किया और जीवन समाप्त हो गया उसके पीछे दो ,तीन ,चार, पांच, पंचास ,सौ ,पांचसौ, हजार चींटी मर गई एक ने गलत रास्ते पर कदम बढ़ाए और हजारों का बलिदान हो गया बस ।आज समाज में भी ऐसी ही घटना बन रही है।
यह बात आचार्य जिन सुंदर सुरीश्वर जी महाराज के शिष्य रत्न में पूज्य पन्यास तत्व रुचि महाराज साहब ने कहीं। वे जैन श्वेतांबर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में मिडिल स्कूल मैदान स्थित जैन भवन सभागार में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक स्त्री ने गर्भपात कराया उसका अनुसरण दूसरी तीसरी लाखों स्त्रियों ने किया। मां स्वयं हत्यारण बन गई। एक स्त्री नेअर्धनग्न जैसे वस्त्र पहने फिर दूसरी तीसरी ने और आज पूरे समाज में यह पाप फैल गया है ।एक बेटे ने माता-पिता को वर्द्धा आश्रम में डाल दिया उसका अनुसरण आगे बड़ा और माता-पिता के उपकार को भूलकर कपूत जैसे लाखों बेटों ने माता-पिता को वर्द्धा आश्रम में डाल दिया ।एक माता-पिता ने बेटे को अनाथ आश्रम में रख दिया बस फिर पूरे समाज में धीरे-धीरे यह पाप फैलने लगा और आज हजारों लाखों बच्चे माता-पिता बिना के बच्चे के बन गए हैं। समाज को कौन सुधरेगा।पूरा वस्त्र ही फट गया है कहां-कहां सिलाई करें लेकिन समाज को ऐसे गंदे पापों से बचाना है। उनकी आंखें खोलना है। जीवन को सुंदर बनाना है तो एक ही उपाय दिख रहा है। धर्मशास्त्र का श्रवण, जो व्यक्ति संतों के पास जाकर धर्मशास्त्र का श्रवण करता है उसका जीवन परिवर्तन हुए बिना नहीं रह सकता है। में भी समाज को सुधारने के लिए जैन रामायण नामक धर्मशास्त्र का श्रवण करवाने आया हूं
।प्रति गुरुवार शुक्रवार को दो दिन तक समाज सुधारक जीवन परिवर्तन प्रवचन श्रेणी चलेगी इस रामायण ने वालिया चोर अपराधी को वाल्मीकि संत बना दिया था अच्छा सुनना है अच्छा जीवन में उतरना है और अच्छा बना है तो सदैव पुण्य कर्म ही करना चाहिए।
पूज्य आचार्य भगवंत श्री जिनसुंदर सुरिजी मसा , धर्म बोधी सुरी श्री जी महाराज आदि ठाणा 8 का सानिध्य मिला। प्रवचन एवं धर्मसभा हुई।
प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे प्रवचन करने के व साध्वी वृंद के दर्शन वंदन का लाभ नीमच नगर वासियों को मिला प्रवचन का धर्म लाभ लिया।
================