किशोरपुरा मे सरपंच ने बंद कर दिया सरकारी पक्का कुंआ ग्रामीण मे आक्रोश

==================
खंडहर बताकर पानी उपयोगी पक्का कुंआ मुहर्रम डालकर कर दिया बंद
कुएं की शिकायत हुईं तो सरपंच बोला आपसी रंजिश के चलते शिकायत हो रही हैं
सुवासरा-सीतामऊ जनपद क्षेत्र सरपंच की तानाशाही के चलते ग्रामीण मज़बूर एक मामला सीतामऊ जनपद की ग्राम पंचायत किशोरपुरा का है जहाँ पर पूर्व सरपंच द्वारा एक पेयजल हेतु एक पक्के कुंए का निर्माण किया था जिसको वर्तमान सरपंच मिठूसिंह द्वारा उक्त पक्के कुवे को तोड़ दिया और ट्रेक्टर ट्राली से मुहर्रम डालकर बंद कर दिया। इधर शिकायतकर्ता नारायण सिंह के द्वारा बताया गया की पूर्व सरपंच के द्वारा शासकीय कुआ का निर्माण किया गया था | उस कुएं को नये सरपंच मिठु सिंह जी के द्वारा तोड़कर बंद किया जा रहा है | जिसका आवेदक के पास वीडियो भी है सरपंच ने कही पर भी आवेदन नहीं दिया कुआ तोड़ने का, कही से कुआ तोड़ने का आदेश जारी नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणो को पेयजल में काफी समस्या आ रही है । कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए | आवेदक नारायण सिंह ने बताया कि का पूर्व 181 शिकायत नंबर 25403130 ये आवेदक की बिना कोई जानकारी के बंद कर दी गई है ।
वही शिकायतकर्ता ने बताया की सार्वजानिक शौचालय के नाम से लाखो रूपये निकाल लिये पंचायत वालो ने मगर उस शौचालय मे कोई सुविधा नहीं ज ना तो दरवाजा है और ही शौचालय शिट और तो और सार्वजनिक खुला शौचालय शराबीयों को अड्डा बनता जा रहा है ।
इनका कहना है:-
गांव वालो के कहने से शासकीय विद्यालय व पंचायत के पास वाले सरकारी कुवें को मोरम डालकर बुरावा (दफ़न) करवा दीया
-मिट्ठू सिंह सरपंच ग्राम पंचायत किशोरपुरा
– बिना पंचायत ठहराव प्रस्ताव के व बिना जनपद पंचायत के आदेश से सरपंच ने सरकारी कुंवा भरावा दीया है कुंवा बुरवाने का कोई शासन का आदेश नहीं था रही बात कुंवा बुरवाया गया उस विषय मे मुझे कोई जानकारी नहीं थी गईं थी सरपंच तरफ से
गोपालसिंह झाला सचिव ग्राम पंचायत किशोरपुरा