सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के चुनाव संपन्न,पुनः चंदा कोठारी अध्यक्ष,संगीता गोधा सचिव,पदमा बड़जात्या कोषाध्यक्ष

====================

श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर,मेन की साधारण सभा तीन छतरी बालाजी मंदिर प्रांगण में विभिन्न रचनात्मक व मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई।

ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री भरत कुमार कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्ष 2023 के लिए नवीन अध्यक्ष का मनोनयन किया गया। पूर्व अध्यक्ष गण सर्व श्री जयकुमार बड़जात्या, प्रदीप जैन, दिनेश बाकलीवाल, राजेश बड़जात्या, अभय अजमेरा,संजय कोठारी एवं ग्रुप के सभी दंपत्ति सदस्यों की सहमति से ग्रुप के नवीन अध्यक्ष पद पर पुनः डॉ चंदा भरत कोठारी को मनोनीत किया गया। संरक्षक श्रीमती ज्योति महावीर बड़जात्या, परामर्शदाता जय कुमार बड़जात्या व अभय अजमेरा,उपाध्यक्ष श्रीमती उषा कमल विनायका व ज्योति प्रदीप जैन, सचिव संगीता संजय गोधा, कोषाध्यक्ष पद्मा राजेश बड़जात्या, सह सचिव संगीता दिनेश जैन कुचडोद व प्रवक्ता के रूप में नीता डॉ संजय गांधी को नियुक्त किया गया।

कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती आशा महेश जैन, बबली पंकज अग्रवाल, भावना मनीष पाटनी, दीपिका आशीष जैन, नमिता संजय पाटनी,नेहा अमित बाकलीवाल, निधि अमित गोधा, नीलू अजय गांधी,नीलू मनीष पाटनी, रचना अनीत पहाड़िया,संगीता मनीष पाटनी, सारिका दिनेश बाकलीवाल, सिंपल मनीष सेठी, सुलोचना भूपेंद्र कोठारी, सुषमा कमल झांझरी व योजना संजय कोठारी को लिया गया।

बैठक के दौरान मनोरंजक कपल गेम्स व बच्चों के गेम्स श्रीमती रानी अग्रवाल एवम बबली अग्रवाल द्वारा करवाए गए। कपल गेम्स में प्रथम दिनेश सारिका बाकलीवाल द्वितीय राजेश पदमा बड़जात्या व तृतीय संदीप साक्षी जैन एवं अनिल रानी अग्रवाल रहे। बच्चों में दिशा, मैथिली, स्नेही, स्वरित, एकांशी, व कुशाग्र पाटनी विजेता रहे। ग्रुप की ओर से सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली सदस्यों को ग्रुप के संस्थापक संरक्षक श्रीमान शांतिलाल बड़जात्या की ओर से डॉ संजय गांधी व जयकुमार बड़जात्या ने पुरस्कार प्रदान किए। बैठक का संचालन ग्रुप के परामर्शदाता एवं पूर्व अध्यक्ष श्री अभय अजमेरा ने किया। आभार सचिव संगीता गोधा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}