तितरोद में आया मगरमच्छ, श्री शालिग्राम संस्था कि पहल पर मगरमच्छ को वनविभाग टीम ने किया रेस्क्यू



तितरोद। श्री शालिग्राम जन कल्याण सेवा समिति पितृ द्वारा गांव में एक जलचर जी मगरमच्छ के घुसने की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं द्वारा वन विभाग को सूचना दी जिसमें मंदसौर वन विभाग की टीम के द्वारा तितरोद गोपालपुरा सड़क मार्ग के किनारे करीब रात्रि करीब 12:30 बजे से 1:00 बजे के मध्य मगर को रेस्क्यू किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार एक कार चालक को रात्रि में तितरोद गोपालपुरा सड़क से झाड़ियों में जाते हुए एक मगरमच्छ को देखा और उसका विडियो बनाया गया विडियो वायरल होते ही गांव में चर्चाओं का दोर प्रारंभ हो गया। इसी बीच श्री शालिग्राम जन कल्याण समिति अध्यक्ष श्री देवीदास बैरागी को खबर लगी उन्होंने जनहित में तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग कि टीम तितरोद झाडीयो में घुसे मगरमच्छ को पकड़ने आई टीम द्वारा रात पोने 01 बजे रेस्क्यू टीम ने एक पानी के गड्डे नाले से सफलतम मगर रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू दल प्रभारी वनपाल सुनील जैन, नरेंद्र मालवीय वनरक्षक, बीट प्रभारी पिपलिया जितेंद्र सिंह पंवार, बीट प्रभारी सीतामऊ ललित मीणा एवं सुरक्षा श्रमिक कादर गोंडिया ने आखिरकार तितरोद में घुसे मगरमच्छ को पकड़ लिया ओर चम्बल नदी में छोड़ने हेतु वनविभाग की टीम मगरमच्छ को लेकर गई।