*प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है: -विधायक परिहार*
*पालसोडा में अंकुर योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए ग्राम पंचायत ने सेकडो पौधे*

*प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है: -विधायक परिहार*
*पालसोडा में अंकुर योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए ग्राम पंचायत ने सेकडो पौधे*
*पालसोडा:-* जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालसोड़ा में अंकुर योजना के अंतर्गत शुक्रवार को वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान आयोजित किया गया,
जहा कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि पौधों का हर कण जीवन का संचार करें, धरती पर हरियाली की चादर बिछाए हर गांव हर शहर में हरियाली बिखेरे, इसी उद्देश्य को लेकर पूरे देश में अंकुर योजना के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम का यह पुनीत एवं पवित्र कार्य में आज पूरा देश लग गया है, पालसोड़ा में भी आज बहुत ही सुंदर काम किया गया जहां बाग वाले हनुमान जी मंदिर रोड के दोनों और छायादार पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं और आज कारगिल विजय दिवस भी हैं जो हमारे देश के सैनिक शहीद हुए हैं उनकी याद में भी सभी पंचायत में वृक्षारोपण किया जा रहा है। सावन मास के पुण्य हरियाली महोत्सव में हम सभी मिलकर धरती मां को हरियाली की चादर बिछाएं। फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर धरती मां के आंचल को हरा भरा करें। प्रकृति एवं पर्यावरण को संवारना हम सभी का दायित्व हैं एक पौधा मां के नाम लगाकर इस धरती को हरा भरा सुंदर बनाएं। पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण करना भी हमारा दायित्व है। इस अवसर पर भाजपा नेता उमरावसिंह गुर्जर ने कहा कि हम सभी मिलकर सावन मास के पुण्य अवसर पर मां के नाम एक पौधा लगाकर प्रकृति को हरा भरा करें, हम सभी को मालूम है कोरोना काल में शुद्ध हवा ऑक्सीजन की कीमत क्या है मुफ्त की हवा का कर्ज हम सभी को उतारना एक पौधा मां के नाम लगाकर उतरना है। ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सके इसलिए हम सभी को धरती मां को हरा भरा बनाने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता मेहरसिंह जाट, भाजपा दक्षिण मंडल महामंत्री शुभम शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण जाट (गुड्डू) उपस्थित थे, इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा अंकुर योजना के अंतर्गत बाग वाले हनुमान मंदिर रोड के दोनों और बरगद, नीम, पीपल, जामुन कटहल के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा सड़क के दोनों और पौधे लगाकर सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाई गई, पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपसरपंच शांतिलाल पाटीदार, भाजपा नेता सत्यनारायण राठौर, वार्ड पंच रघुनंदन व्यास, समरथ पाटीदार, वरिष्ठ मदनलाल राठौर, अर्जुन मोदी, रामनिवास राठौर, ग्राम पंचायत सचिव महेश शर्मा, पटवारी राधेश्याम चौहान सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे !