दहेज के लिए जान के दुश्मन बने पति और घरवाले, हाथ की मेहंदी छूटी नहीं खून से नहाई नव ब्याहता

बेटी को बचाने पहुंचे घर वालों पर भी हुआ जानलेवा हमला परिजन अचेत हालत में बेटी को लेकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय
रीवा। जिले में फिर एक नवब्याहता दहेज के लिए ससुराल के जुल्मों सितम का शिकार हो गई है। शादी के बाद हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, कि वह खून से तरबदर हालत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इंसाफ के लिए पहुंची। इस घटना में आरोपियों ने न सिर्फ बेटी के ऊपर जानलेवा हमला किया। बल्कि उसे बचाने पहुंचे माता-पिता के ऊपर भी हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया है। फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची रिशु साकेत ने बताया कि उसका विवाह 25 अप्रैल को अनिल साकेत निवासी चोरहटा के साथ हुआ था। जब वह विदा होकर अपने ससुराल पहुंची तो पति, सास ससुर और जेठ के द्वारा उसे चार लाख रुपए और एक तोला सोने की मांग करने लगे। फरियादी ने बताया कि उसके पिता के हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया गया था। लेकिन दहेज के लालच में आरोपियों ने एक भी ना सुनी और उसे प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन ही बीते थे की उसके जान के दुश्मन बन गए और मारपीट की घटना को अंजाम देने लगे इस दौरान मायके पक्ष के द्वारा समझाइश दी गई लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। पति और उसके परिवार से पीड़ित बहू अपने मां के आ गई लेकिन पति उसे दोबारा बुलाकर ले गया। और फिर उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जैसे ही घटना की जानकारी गांव वालों के माध्यम से परिजनों को हुई तो वह गांव पहुंच गए जहां बेटी के साथ मारपीट कर रहे आरोपियों ने बेटी के पिता पर भी हमला कर दिया।
घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई इसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस दौरान सास ससुर जेठ सहित अन्य लोग फरार हो गए हैं। फरियादिया का कहना है कि उसे दहेज के लिए जान से खत्म करने का प्रयास किया गया है इसके बाद वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग लेकर पहुंची है।