जिपं अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने सोसायटीयों का किया निरीक्षण, दुकान पर गेहूं और चावल की गुणवत्ता को देखा
नैनो युरीया, डीएपी उत्पाद से किसानों को खेती करने में और उर्वरक की उपलब्धता में काफी सुविधा हुई
सुवासरा।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने वृताकार संस्था सुवासरा एवं सुवासरा स्थित सहकारी उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। उचित मूल्य दुकान पर गेहूं और चावल की गुणवत्ता को देखा । वृताकार संस्था में खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की और वहां आने वाले किसान भाइयों से भी बातचीत की।
श्रीमती पाटीदार ने संस्कार दर्शन को बताया कि आज दो सोसायटीयों का निरक्षण किया गया जिसमें गेहु चांवल कि गुणवत्ता देखीं। श्रीमती पाटीदार ने कहा कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित करके दिखाया है कि गरीब व्यक्ति के हक का राशन का एक-एक दाना हितग्राहियों तक पहुंचे । मोदी जी की वन नेशन वन राशन योजना के माध्यम से अब हितग्राही देश में कहीं पर भी अपने हक का राशन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मोदी जी की सरकार में युरीया को नीम कोटेड करने से एवं नैनो युरीया, नैनो डीएपी जैसे उत्पाद तैयार करने से किसानों को खेती करने में और उर्वरक की उपलब्धता में काफी सुविधा हुई है।