30 वर्षों से भारत माता के आंचल को सजाने में लगे प्रकृति प्रेमी रामचन्द्र राठौर का किया स्वागत
मंदसौर। मेघवाल समाज विकास परिषद द्वारा पिपलिया मंडी पावागढ़ माता मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया मल्हारगढ़ विधनसभा के गांव सूपड़ा निवासी मेघवाल समाज के गौरव प्रकृति प्रेमी श्री रामचंद्र राठौड़ (भोपाजी) ने अपना घर बेच कर 25 बीघा जमीन पर 2000 से ज्यादा पेड़ पौधे लगा कर भारत माता के आंचल को सजा कर हरा भरा कर दिया। श्री राठौर पिछले 30 वर्षो से प्रकृति से जुड़े हुए हैं आज उपवन में बदल दिया साथ ही ट्यूबवेल लागाया और दोनों पति पत्नी देखभाल कर रहे हैं ऐसे पर्यावरण प्रेमी कर्मयोगी का संघठन द्वारा प्रशस्ति पत्र और डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किसान नेता और प्रदेश परामर्शदाता श्यामलाल जोकचंद विषेश अतिथि जिला अध्यक्ष राधेश्याम गोरवी सहित सर्व समाज के प्रतिनिधियों सहित अन्य सभी पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम मैनेजमेंट जनपद सदस्य रामेश्वर राठौड़ संचालन दलौदा तहसील महासचिव घनश्याम परमार ने किया कार्यक्रम की जानकारी जिला सलाहकार शांतिलाल पोकरवाल ने दी।तहसील अध्यक्ष वकतराम राठौड़ ने किया।