
अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन चौमहला(झालावाड़): चौमहला कस्बे के व्यापारी के गोदाम से चोरी हुए सोयाबीन अनाज की चोरी का पर्दाफाश करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार कर उनसे 20 क्विंटल सोयाबीन बरामद की।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने प्रेस नोट जारी कर बताया की जिला एसपी के निर्देशानुसार गंगधार पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में गंगधार थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 29 दिसंबर देर रात्री में चौमहला के व्यापारी सतीश अग्रवाल के अनाज के गोदाम से 20 क्विंटल सोयाबीन की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये अभियुक्त आरोपी शानु उर्फ मुन्ना पुत्र मुबारिक खान, शाहरुख खान पुत्र मुबारिक खान,भैय्यु उर्फ मुजिम पुत्र रफीक खान सभी निवासी गंगधार धानमंडी को गिरफ्तार कर 20 क्विटंल साेयाबीन बरामद कर घटना में प्रयुक्त लाेडींग ऑटाे काे जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी, हेड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल त्रिलोकचंद, नवलकिशोर, गौरीशंकर, मनोजकुमार, राकेश कुमार रहे।
यह था घटना क्रम: पुलिस के अनुसार दिंनाक 3 जनवरी को व्यापारी सतीश अग्रवाल पुत्र डालचन्द अग्रवाल जाति महाजन उम्र 53 बर्ष निवासी चौमहला थाना गंगधार ने एक रिपाेर्ट पेश की कि दिनांक 29 दिसंबर गुरुवार की शाम काे में मेरी दुकान के शटर लगा कर घर चला गया था अगले दिन
दिनांक 30 दिसंबर को में सुबह 6 बजे करीब मेरी दुकान पर आया तो मेरी दुकान पर पीछे की तरफ
लगा शटर मुडा हुआ और साईड के एंगल टूटे हुए थे, शटर बन्द ही मिला था। मैने मेरी दूकान के अन्दर जा
कर देखा तो सोयाबीन के ढेर मे से साेयाबीन विखरी हुई थी। जिसमे से करीब 20 क्विंटल सोयाबीन कम थी जो चोरी चली गई है । इत्यादी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।