मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 मई 2024 सोमवार

==========

नगरपालिका ने की अपील, पानी का अपव्यय नहीं करें
 मंदसौर – नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन ने नगर के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह पानी का अपव्यय नहीं करें पानी को आवश्यकता के अनुसार उपयोग करें यदि नलों में टोटियां नहीं लगाई गई है तो लगवाएं ताकि पानी व्यर्थ नहीं बहे ,नगरपालिका के पास पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहित है नगर पालिका आवश्यकता के अनुसार पेयजल वितरित कर रही है नगर पालिका के जलप्रदाय शाखा के कर्मचारी इस कार्य में अनवरत लगे हुए हैं नगर पालिका परिषद नागरिकों से निवेदन करती है कि पानी के अपव्यय से बच्चे ।

=================

साधु,साध्वी ,श्रावक व श्रविका से जिन शासन की स्थापना हुई- पायल जैन
बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई ने मनाया जिन शासन स्थापना दिवस

मंदसौर। बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई द्वारा बड़े उत्साह से जिन शासन स्थापना दिवस मनाया गया।
बड़े साथ महिला उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया की जब तीर्थंकर परमात्मा को केवल ज्ञान उत्पन्न होता हैं, तब देवो द्वारा रचित समावसरण में विराजमान होकर परमात्मा देशना देते है, तब प्रभु की वाणी सुन प्रत्याख्यान लेकर साधु,साध्वी ,श्रावक व श्रविका बनते है, इन चारों से जिन शासन की स्थापना होती है, शासन की स्थापना होने से ही जैन धर्म की प्राप्ति हुई है, इसलिए वैशाख सुद ग्यारस का दिन जिन शासन स्थापना दिवस जैन समाज के लिए विशेष महत्व रखता है।
इस पुण्यतम दिवस से बड़े साथ महिला इकाई द्वारा सामूहिक सामायिक का आगाज किया गया, जिसमे प्रत्येक सुदी ग्यारस को मंदसौर के विभिन्न क्षेत्रों में सामायिक करवाई जायेगी। प्रथम बार नई आबादी क्षेत्र में सामूहिक सामायिक का आयोजन हुआ। बड़े साथ ओसवाल समाज अध्यक्ष विनोद मेहता ने भी सामायिक कर लाभ लिया।  अतीका रंगवाला ने महिलाओं क्रम से बैठकर स्वस्तिक बनाया व सफल संचालन किया,सामूहिक नवकार जाप के बाद सुरभि भंडारी ने सुमधुर नवकार गान से वातावरण को मधुर बनाया, मीना पारिख ने दोषरहित सामायिक का महत्व बताया।
शासन स्थापना दिवस क्यों व कैसे मनाया जाए इसके बारे में  उपाध्यक्ष पायल जैन ने बताया। सुनीता खबिया द्वारा जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सामायिक में प्रभावना लकी ड्रॉ व प्रश्नोत्तर के पुरस्कार वितरित किए गए। उपस्थित महिलाओं ने अति उत्साह के शासन गान गाकर प्रण लिया शासन के प्रति सदैव कटिबद्ध व एकजुट रहेंगे। मंत्री अमिता मुरडिया, सचिव राखी डांगी, अनिता बाफना,अर्पिता जैन,नीता जैन ने सहभागिता देकर कार्यक्रम को साकार रूप दिया, सामूहिक सामायिक सभी की उपस्थिति से ही सफल हुई।

=====================

पीडब्ल्यूडी विभाग मतगणना कक्ष अच्छे से तैयार करें : कलेक्टर

साप्ताहिक अंतर विभागीय एवं मतगणना कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 20 मई 24/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभाग की समीक्षा बैठक एवं मतगणना कार्यों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कक्ष अच्छे से तैयार किया जाए। मतगणना कक्ष में टेबल लगवाने, बाहर की तरफ जाली लगवाने का काम व्यवस्थित तरीके से करें। पूरे परिसर में पीने का पानी एवं कूलर की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। पीने का पानी एवं चलित टॉयलेट के संबंध में नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए एमपीईबी विभाग को निर्देश दिए गए।

सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागों के कार्यों की समीक्षा जनपद स्तरीय बैठक में जाकर भी किया करें। जिससे कार्य जल्दी पूर्ण होंगे। पीआईयू विभाग उप स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया मंडी के अधूरे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करें। एमपीआरडीसी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि टोल बूथ पर आपातकालीन गेट हमेशा चालू रहना चाहिए। चालू नहीं रहने की स्थिति में कार्यवाही करें। मंडी सचिव सभी मंडियों में व्यवस्था को सुधारे तथा किसानों के भुगतान को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उपार्जन अंतर्गत फसल बेचने की अंतिम तिथि 31 मई है। इसके लिए उपार्जन से जुड़े अधिकारी अंतिम तिथि का ध्यान रखते हुए उपार्जन का कार्य करवाए। वृक्षारोपण के लिए सभी विभाग अभी से प्लान तैयार करें। जिससे वर्षा ऋतु के समय अच्छे प्लान के साथ पौधारोपण किया जा सके। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

  ==

जिले में 12 अस्पतालों में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

मंदसौर 20 मई 24/ जिला चिकित्‍साल एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्‍ट्रीय वृद्ध जन स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्ध जन स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जिला चिकित्सालय मंदसौर, सिविल हॉस्पिटल गरोठ, भानपुरा, शामगढ़, सुवासरा, सीतामऊ, मल्हारगढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका, नगरी, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़, कयामपुर अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं एवं पुरुषों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई l शिविर में आने वाले मरीजों की जांच में नेत्र परीक्षण, मेडिसिन, सर्जरी, क्षय रोगियों की खखार जांच, नाक कान गला, डेंटल, बीपी, शुगर की जांच की गई । पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी बनाई गई । चिन्हित किए गए मरीजों के कार्ड बनाकर दिए गए । जिससे उनकी नियमित रूप से अस्पताल में जांच की जाएगी । फिजियोथैरेपिस्ट के द्वारा फिजियोथैरेपी सेवा दी गई । आवश्यकता अनुसार चिन्हित मरीजों को निशुल्क फिजियोथैरेपी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी । शिविर में वृद्धावस्था के दौरान हल्के नियमित रूप से व्यायाम करने, संतुलित भोजन, पूरी नींद लेना, दैनिक दिनचर्या के संबंध में भी जागरूक किया गया ।   

—–====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}