क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकजसिंह पुरस्कार वितरण करेंगे

===================
मंदसौर। आम आदमी पार्टी मल्हारगढ़ इकाई के तत्वावधान में ग्राम बादरी में ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट 14 जनवरी से ग्राम बादरी में चल रहा है, इसमें क्षेत्र की 32 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा है। जिसका समापन समारोह 24 जनवरी को 12 बजे क्रिकेट ग्राउंड बादरी में होगा। इस समारोह में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकजसिंह मुख्य अतिथि होंगे एवं विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे,इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन कार्यक्रम होगा, इसमें 2023 विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकजसिंह के मार्गदर्शन में योजना का स्वरूप रखा जाएगा। समापन समारोह के पश्चात पत्रकारवार्ता होगी।इसमें प्रदेश प्रवक्ता एवं संभागीय संगठन सचिव श्री नवीन कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम पाटीदार, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी श्री संजय भेसावल और ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक एवं सूत्रधार तुलसीराम बामनिया सहित आप पार्टी की जिला कार्यकारिणी के साथीगण, जिले की विधानसभाओं के प्रभारी एवं ग्राम समितियों के सदस्य उपस्थित रहेंगे।सम्मेलन में अधिक से अधिक आप पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को कार्यक्रम में सहभागी बनने हेतु आमंत्रित किया गया है।