एक साल पहले बना डामर रोड़ अभी से अपने अस्तित्व से मुंह मोड़ता हुवा विधान सभा, चुनावों से पहले लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप
सीतामऊ -बसई फंटे से रहीमगढ तक डामर रोड़ की हालत खराब विधान सभा चुनावों से पहले लगा था भ्रष्टाचार का आरोप जो वास्तविकता में रोड़ चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट आखिर सबंधित इंजिनियर एवं अधिकारी ने केसे किया होगा भौतिक सत्यापन एक साल के करीब समय हुवा रोड़ को बने अभी से ये हालत तो आगे क्या गुल खिलाएगा डामर रोड़ आपको बता दे की इसमें ठेकेदार एवं अधिकार इंजिनियर की मिली भगत सामने आती है प्रदेश में हो रहे विकास प्रदेश के कई व्यापारी अपना बिजनेस बड़ाकर सरकार को टेक्स देते हे उसी टेक्स के पैसे से सरकार प्रदेश में विकास करती हे लेकिन ठेकेदार द्वारा सबंधित भ्रष्टअधिकारी एवं इंजिनियर से मिलकर रोड़ में घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण करता है जो गारंटी से पहले अपने अस्तित्व से मुंह मोड़ लेता है अब ऐसे में सबंधित अधिकारी इंजिनियर बसई फंटे से लेकर रहीमगढ़ तक बनाए गए रोड़ की गुणवत्ता का निरक्षण करेंगे या ऐसा ही घटिया सामग्री का उपयोग ठेकेदार को करने देंगे किया इस रोड़ में हो रहा घटिया निर्माण को लेकर क्षेत्र के विधायक एवं जन प्रतिनिधि क्यों है मोन आखीर अबतक क्यो नही उठाई घटिया निर्माण को लेकर आवाज जन प्रतिनिधि द्वारा घटिया निर्माण की आवाज नही उठाना कई न कई उनके ऊपर भी सवाल खड़े होते है आखिर *इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि की मोन स्वीकृति क्यूं क्यूं क्यू