शामगढ़ नगर में विकास कि श्रंखला को लेकर मु्ख्यमंत्री श्री यादव को दिया ज्ञापन
शामगढ़। मुख्यमंत्री मोहन यादव नगर में पहली बार आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने शामगढ़ को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए विशेष अनुदान एवं कई अन्य योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए राशि की मांग की। नपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से शामगढ़ में जो सीएम राइस स्कूल वापस चला गया है उसे पुन वापस दिया जाए इसकी मांग की है। बाईपास की स्वीकृति बस स्टैंड की दुकानों पर 4 करोड़ का विशेष अनुदान दिए जाने हेतु 1 नई जेसीबी 1नई एंबुलेंस एवं नई फायर फायटर की मांग की गई है।वहीं पुलिस थाने को कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करने एवं कृषि उपज मंडी को धामनिया दीवान स्थापित करने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई है सब्जी मंडी को पुलिस थाने में स्थानांतरित करने के लिए भी ज्ञापन सोपा गया है इसके अलावा शामगढ़ में विकास कार्यों को त्रिव गति देने के लिए विशेष निधि से अनुदान देने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने नपा अध्यक्ष की सारी बातों पर गौर करते हुए सारे ज्ञापन को पढ़कर अपने भाषण में भी कहा है कि किसी भी प्रकार के फंड की कमी नहीं आएगी सारे विकास कार्य तेज गति से चलेंगे और सरकार हर संभव मदद नगर परिषद शामगढ़ की करेगी आपने मंच पर से सीएम राइस स्कूल की स्वीकृति शामगढ़ को प्रदान की है