Uncategorized

मंदिरों की नगरी मनासा में होने जा रही है शिव महापुराण कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर

डॉ बबलु चौधरी

नीमच -मनासा

मन्दिरों की नगरी मनासा में पहली बार किसी किसान परिवार के सदस्यों व्दारा शहिदों के सम्मान व साथियों की सलामती के लिए विश्व भर में शिव महापुराण कथा के विश्व विख्यात पंडित प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से आर्मी से सेवा निवृत्त प्रवीण देवड़ा व उनके भाई दिनेश देवड़ा व परिवार जन मंदिरों की नगरी मनासा में अक्षत
नगर रामपुरा रोड़ पर कराने जा रहे हैं शिव महापुराण की कथा सिहोर के कुबेश्वर धाम के पंडित
श्री प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद
से 1 अप्रेल से 7 अप्रेल तक होने जा रही है जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर से चल रही है कथा स्थल पर दुर दुर से आने वाले सभी भक्तों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का आयोजकों के व्दारा प्रयास किया जा रहा है भीषण गर्मी को देखते हुए कथा स्थल पर दो दो हजार की तीन बड़ी टंकियां व दो दो हजार की 32 टंकियां मय नल के स्टेण्ड बनाकर रखी गई है दो लाख लीटर पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहेगा इसके लिए आयोजक मंडल ने 50 टेंकर भी लगाये है साथ ही 200 नल कनेक्सन पाईप के माध्यम से अलग से भी दिये गये है बाहर से आने वाले भक्तों के लिए 250 सुलभ सुविधा शौचालयों के साथ ही 15 लेट्रिंग ,व 90 चलीत लेट्रिंग
की व्यवस्था की गई है यह सुविधा महिलाओं एवं पुरुषों की अलग अलग बनाई गई है कथा स्थल के आसपास 100 से भी अधिक दुकानें निकाली जा रही है जहां नगर के नागरिकों के साथ ही बाहर से आने वाले सभी भक्तों को शुध्द खाने की सामग्री मिल सके महिलाओं के स्नान के लिए
कथा स्थल के सामने व भक्तों के पीछे एक खेत पर भी पानी का टैंकर व टंकियां अलग से रखी गई है जिला कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार आयोजक मंडल उन्ही के बताये अनुसार व्यवस्थाओ को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है कथा प्रारंभ होने में नो दिन शेष हैं 31 मार्च को मंन्दसौर रोड़ स्थित रामेश्वरम मंदिर से कलशयात्रा निकाली जाएगी जो मंन्दसौर नाका रामपुरा नाका होते हुए कथा स्थल
अक्षत नगर पहुंचेगी। बाहर से आने वाले सभी भक्त 30 मार्च की शाम तक कथा स्थल पर पहुंचने के आसार हैं
पंडित प्रदीप जी मिश्रा कथा स्थल के पास ही नव निर्मित भवन में ठहरेंगे उक्त भवन को चारों ओर से तार फेंसिंग से बन्द कर रखा है
कथा स्थल पर भरपुर लाईट व्यवस्था की गई रात को भी ऐसा लगेगा जैसे सुरज अस्त नही हो रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}