मल्हारगढ़मंदसौर जिला
एक शाम क्रांतिकारियों के नाम के अवसर पर कवि सम्मेलन 23 मार्च को मल्हारगढ़ में

मल्हारगढ़। पंच प्यारे समूह के तत्वाधान में एक शाम क्रांतिकारियों के नाम के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 23 मार्च 2024 शनिवार को शाम 7 बजे से मल्हारगढ़ में होने जा रहा हैं। जिसमें संदीप जैन शौर्य संयोजक एवं सूत्रधार कुचडौद भूपेंद्र राठौर कोटा राजस्थान शालु सांखला भीलवाड़ा राजस्थान अजय हिंदुस्तानी संचालक बेगू राजस्थान योगेश शर्मा मोरवन मध्य प्रदेश अंशुमन आजाद निंबाहेड़ा राजस्थान पुरुषोत्तम शर्मा बूंदी राजस्थान आदि कवि अपना काव्य पाठ करेंगे।