मंदसौर में निशुल्क सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर में 316 मरीजों ने जांच उपचार लाभ प्राप्त किया

*******************************
मंदसौर। इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर मंदसौर में म.प्र.आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार “आयुषी-स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” Theme के आधार पर निशुल्क महिला सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. आशीष खिमेसरा (सांसद-प्रतिनिधि चिकित्सा प्रकोष्ठ), डॉ.जवाहर सिंह मण्डलोई वरिष्ठ चिकित्सक (आरोग्य सेवा भारती भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ) एवं रेड क्रॉस सोसाइटी मंदसौर के उपाध्यक्ष श्री राजेश नामदेव रहे। अतिथियों का स्वागत जिला आयुष अधिकारी डॉ.कमलेश धनोतिया एवं उपस्थित चिकित्सकगण सह स्टाफ द्वारा किया गया।
शिविर में आगंतुक स्त्री रोगियों एवं सामान्य रोगियों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच, जिसमें उच्च रक्तचाप 110, रक्ताल्पता 30, मधुमेह के 43 रोगियों की निशुल्क जांच की गई और आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियां निशुल्क वितरित की गई।
इस शिविर में रोगियों की संख्या 316 थी जिसमें 181 महिलाएं, 75 पुरुष ,18 बालक और 42 बालिकाओं ने जांच उपचार लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर शिविर में महिला आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रश्मि मौर्य, डॉ. प्रतिभा भाबोर, डॉक्टर उमा माईड़ा, डॉ. आफरीन शाह, एवं होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. नेहा मेहरा द्वारा रोगियों की जांच किया जाकर उपचार किया गया।
आयूष जीवनशेली, चिकित्सा पद्धति, योग आसन प्राणायाम एवम विभाग की योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई ।कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों का आभार डॉ.मनोहर शर्मा ने व्यक्त किया।