समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 मार्च 2024 गुरुवार
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के संकल्प को पूरा कर रही है प्रदेश की डबल इंजन सरकार-श्री परिहार
पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ हुआ
नीमच 13 मार्च 2024, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार का संकल्प पूरा कर रही है प्रदेश की
डबल इंजन की सरकार। यह बात नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने बुधवार को आयुष
भवन नीमच में पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जावद विधायक प्रतिनिधि श्री जयप्रकाश
पांडला, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एसडीम नीमच डॉ.ममता खेड़े भी उपस्थित थी।
नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने उदबोधन में कहा, कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र
मोदी जी रोजगार के लिए पोर्टल लॉन्च कर रहे हैं। आज स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा देश आगे बढ़ता
जा रहा है। प्रधानमंत्री जी आज स्वच्छता सेवको का सम्मान कर रहे हैं। किसी को रोजगार मिला,
किसी को आवास मिला, किसी को शौचालय मिला है। उन्होने कहा, कि विश्वकर्मा योजना के तहत
हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं तथा स्व-सहायता समूह एवं एनजीओ के माध्यम से भी रोजगार मिल
रहा है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने अपने उद्बबोधन में कहा है, कि हमें जॉब सीख कर
नहीं, स्वयं प्रोपराइटर बने। स्वरोजगार की योजना रोजगार के लिए बनी, सीखो कमाओ योजना के
तहत भी युवाओं को अच्छा रोजगार मिल रहा है। इस कार्यक्रम का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने
वर्चुअल रिमोट का बटन दबाकर पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ
किया। इस मौके पर अतिथियों को रामचरित्र मानस धार्मिक साहित्य भेटकर, स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण सोलंकी ने किया।
=================
फोटो कापी एवं स्टेशनरी की दरें निर्धारण के लिए निविदा आमंत्रित
नीमच 13 मार्च 2024, नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए
फोटो कापी एवं स्टेशनरी की दरें निर्धारित करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदाएं
सीलबंद लिफाफे में 2 अप्रेल 2024 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर जिला नीमच के
कक्ष क्रमांक 26 में जमा कर सकते है, अथवा डाक व्दारा भी प्रेषित कर सकते है। डाक एवं अन्य
माध्यमों से दोपहर एक बजे पश्चात प्राप्त निविदा पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्त
निविदाएं 2 अप्रेल 2024 को सायं 4 बजे समिति एवं उपस्थित आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी।
आवेदन शुल्क, शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाइट neemuch.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।
=====================
जल जीवन मिशन के तहत कलस्टर स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 13 मार्च 2024, जल जीवन मिशन अंतर्गत गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के तहत एक
दिवसीय कलस्टर स्तरीय कार्यशाला का परियोजना क्रियान्वयन ईकाई नीमच की सहयोगी संस्था कैंप के
माध्यम से जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे, पीसीओ श्री रोशनलाल मालवीय, प्रबंधक (जनसहभागिता)
जल निगम श्री विजय बारेवार की अध्यक्षता में कलस्टर चीताखेड़ा , धनेरियकलां एवं जनपद पंचायत
नीमचमें मंगलवार एवं बुधवार को आयोजित की गई। आपसी समन्वय व सहयोग से योजना को
सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में नीमच पंचायतों के सरपंच,
सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता आदि की उपस्थित थे। कार्यशाला में योजना
की संपूर्ण जानकारी दी गईं एवं वर्तमान की योजना, निर्माणाधीन समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की
गई।
=================
प्रत्येक गांव में जल प्रहरी एवं जल मित्र बनाएं-डॉ.ममता खेडे
एसडीएम ने की सरपंच, सचिवों की बैठक में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा
नीमच 13 मार्च 2024, पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु समीक्षा बैठक बुधवार को जनपद
नीमच के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड राजस्व डॉ.ममता खेडे की अध्यक्षता में आयोजित
की गई। बैठक में पेयजल प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम ने सभी सरपंच एवं सचिवों को
दिये हैं।
एसडीएम ने निर्देश दिए, कि ग्राम सभाओं का आयोजन रात्रि में ग्राम चौपाल पर कर, ग्रामीण जनों
को जल के बचाव एवं अपव्यय को रोकने हेतु जनजागृति लाई जावे। माह मई, जून 2024 तक पेयजल
व्यवस्था संचालित हो, इसकी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कुए, बावडी व अन्य जल स्त्रोतों की साफ-सफाई
करवाने एवं पेयजल स्त्रोतों का चिन्हाकन कर आडे-खडे बोर लगवा कर, पेयजल का समुचित प्रबंधन
समय से पूर्व करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में 10 महिला एवं 10 पुरूष का
चयन कर, पेयजल का अपव्यय को रोकने एवं नलों के टोटी लगाने के लिए निगरानी एवं मार्गदर्शन
करने हेतु जलप्रहरी नियुक्त कर जिम्मेदारी दी जावे। साथ ही प्रत्येक ग्राम में एक-एक जल मित्र का
चयन भी किया जावे।
उन्होने कहा कि वर्तमान में पेयजल सप्लाय में 10 मिनट की कटौत्री कर जल को बचाया जा
सकता है। कुए, बावडी आदि जल स्त्रोतों को सुरक्षा की दृष्टि से तारफेंसिंग, जाली बाउण्ड्री आदि व्यवस्था
से ढ़कने अथवा सुरक्षित करने के निर्देश भी एसडीएम ने दिए। उन्होने पेयजल परिवहन की आवश्यकता
होने पर एक सप्ताह पूर्व गांव एवं पेयजल स्त्रोत के अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, एवं जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे एवं अन्य
अधिकारी उपस्थित थे।
=========================
बैंक शाखाएं सभी ऋण प्रकरणों में 25 मार्च के पूर्व स्वीकृति जारी कर, हितग्राहियों को लाभांवित करें-श्री गुरूप्रसाद
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 13 मार्च 2024, जिले की सभी बैंक शाखाएं विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं के
अन्तर्गत प्रस्तुत सभी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत कर, हितग्राहियों को लाभ
वितरित करें। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष
में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न हितग्राही, स्व-
रोजगार मूलक योजना के तहत बैंको को प्रदत्त लक्ष्य, प्रस्तुत प्रकरण एंव स्वीकृत प्रकरणों
की प्रगति की बैंक शाखावार, विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री
पवन कुमार दुबे, महाप्रबंधक श्री अमरसिंह मोरे सहित जिला अधिकारी एंव बैंक शाखाओं के
प्रबंधकगण उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन
कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्व सहायता समूह
योजना, स्ट्रीट वेण्डर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन विस्तार, संत रविदास
स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की बैंक
शाखावार , विभागवार, प्रस्तुत प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत प्रकरणों की संख्या, हितग्राहियों को
लाभ वितरण की स्थिति आदि की समीक्षा की।
बैठक में सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा, कि सभी विभागों के जिला अधिकारी, फिल्ड के
अधिकारियों को नियमित रूप से बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर, प्रकरण में स्वीकृति सुनिश्चित
करवाये। उन्होनें कहा, कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, ऐसे में सभी बैंक शाखाएं अधिकाधिक
हितग्राहियों को लाभ वितरण करवायें। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे ने भी
अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बैंक शाखा प्रबंधकों से
कहा, कि सभी बैंक शाखाएं अपने बैंक में लम्बित सभी प्रकरणों में 25 मार्च 2024 के पूर्व
स्वीकृति जारी करें और स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभ वितरित करवायें।
===========
मंत्री श्री विजयवर्गीय ने स्वच्छता वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
चाबी प्रदान कर 7 स्वच्छता रथ वितरित
नीमच 13 मार्च 2024, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार की रात्रि में
जिला पंचायत नीमच में आयोजित सादे समारोह में 7 ग्राम पंचायतो को प्रदान किये जा रहे स्वच्छता रथ
को झंडी दिखाकर रवाना किया और चाबी प्रदान कर स्वच्छता रथ वितरित किए। इस मौके पर सांसद श्री
सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह
चौहान ,श्री पवन पाटीदार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश पप्पु जैन व अन्य जनप्रतिनिधि जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
======================
जिले के 14 गांवो में गुरूवार को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया जावेगा समाधान
नीमच 13 मार्च 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्ग दर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग
से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया
जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत आज गुरूवार 14 मार्च 2024 को प्रातः11 से सायं 4 बजे
तक जिले की सभी तहसीलों के 14 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर
लगाया जाएगा।
अधीक्षक भूअभिलेख श्री अरविंद गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि राजस्व
सेवा शिविर अभियान के तहत गुरूवार 14 मार्च 2024 को नीमच नगर तहसील के नीमच सिटी
एवं ग्राम अरनिया कुमार, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम घसूण्डी बामनी, चम्पी, जीरन
तहसील के गाँव बमोरी, जावद तहसील के ग्राम उम्मेदपुा एवं लासूर, मनासा तहसील के ग्राम
चपलाना, पडदा एवं आमद, सिंगोली तहसील के ग्राम सिंगोली, दौलतपुरा एवं शहनातलाई, रामपुरा
तहसील के गाँव बरलाई में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित
होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों
को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों
और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
===================
म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी एवं सदस्य श्री टंडन आज नीमच आएंगे
नीमच 13 मार्च 2024, म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं
सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन आज 14 मार्च 2024 को रात्रि 8.30 बजे नीमच आएंगे। आयोग
के अध्यक्ष व सदस्य 15 मार्च को प्रात: 10 बजे जिला जेल नीमच का निरीक्षण करेंगे और
प्रात:11 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के सभागार में नीमच जिले के मानव अधिकार आयोग में
लंबित प्रकरणों पर सुनवाई करेंगे। म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्य 15 मार्च
को दोपहर 2 बजे कार व्दारा नागदा (उज्जैन) के लिए प्रस्थान करेंगे।