गरोठमंदसौर जिला
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा दिव्यांग छात्रों के उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ


जिसमें बच्चों को विधायक द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया एवं 42 बच्चों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर हियरिंग एड आदि उपकरण वितरण किए हैं जिसमें बी आर सी सी शेखर वधवा वाधवा बी ए सी नेपाल सिंह तोमर संगीता शर्मा राकेश जैन नितिन नाहटा ऋतुराज श्रीवास्तव बाबूलाल प्रजापति राम गोपाल सोलंकी अशोक व्यास किशोर धनोतिया धीरेंद्र मिश्रा ज्ञानचंद व्यास दिनेश मालवीय छात्र-छात्रा पालक आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बी ए सी नेपाल सिंह तोमर ने किया तथा आभार बीआरसी शेखर वधवा ने व्यक्त किया।