इंदौर के खुले मैदान में हैंड ग्रेनेड मिलने का मामला:पुलिस के द्वारा पता लगाया जा रहा की आखिर यह बम किसने फेंका
/////////////////////////////////
इंदौर- लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बम स्क्वाड ने ने हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदौर शहर के केट रोड स्थित चित्रकूट नगर में खाली मैदान में हैंड ग्रेनेड (बम) मिलने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के केट रोड स्थित चित्रकूट नगर में खाली मैदान में हैंड ग्रेनेड मिला था ग्रेनेड राजा रामन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र के बेहद करीब पड़ा हुआ था टर्फ मैदान के पास ग्रेनेड मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड पहुंचा और बम को कवर कर पूरा रास्ता सील करवाया गया पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए बीडीडीएस के पास बम को जांच के लिए रखा गया है।वहीं आर्मी हेडक्वार्टर और बीएसएफ से पत्राचार किया जा रहा है दर असल इन्दौर शहर के आसपास पुलिस और आर्मी से जुड़ी तमाम गतिविधियां संचालित की जाती है। इसमें फायरिंग प्रशिक्षण से लेकर गोला फेंकने का प्रशिक्षण किया जाता है।इसी के चलते खुले मैदाने में आए दिन जिंदा कारतूस भी बरामद किए जाते हैं। द्वारकापुरी थाना प्रभारी अनिल गुप्ता का कहना है कि प्राथमिक रूप से बम के ऊपर की सेफ्टी पिन खुली हुई थी सूचना मिलते ही वहां पर पहुंचे अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से बी डी डीएस की टीम को भी इसकी सूचना दी फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से बम बीडीडीएस की टीम के पास ही है। वहीं आर्मी और बीएसएफ के अधिकारियों से भी पत्राचार कर उन्हें भी इसकी जानकारी दी जाएगी हेंड ग्रेनेड कहां से आया इसकी जानकारी जुटाने के लिए क्षेत्र के 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लेकिन कोई सुराग नहीं मिला इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन आरआर कैट के पास इस तरह से संदिग्ध बम का मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इस मामले की जांच चल रही है।
द्वारिकापुरी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि केट रोड स्थित चित्रकूट नगर में एक हेंड ग्रेनेड पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंची और बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी। ग्रेनेड टूटा-फूटा था उसकी सेफ्टी पिन भी निकली हुई थी। बम निरोधक दस्ते ने उसे कब्जे में ले लिया है। बम मिलने के बाद पूरे मैदान में सर्चिग चली कि कहीं और ग्रेनेड तो नहीं पड़े हैं।पुलिस द्वारा अब यह जांच की जा रही है कि आखिर ये ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वहीं, बीडीएस के मुताबिक संभवतः यह बम सैन्य ट्रेनिंग सेंटर का है। यहां आने वाले युवक और कबाड़ियों की भी जानकारी निकाली जा रही है।