मंदसौरमंदसौर जिला

नागर ब्राह्मण समाज का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न

 

मन्दसौर। नागर ब्राह्मण समाज के आराध्यदेव भगवान हाटकेश्वर भोलेनाथ के मंदसौर स्थित हाटकेश्वर धाम मंदिर पर भगवान शिव परिवार के भगवान गणेश, मॉ पार्वती, कार्तिकेय व नंदी देव की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम आचार्य श्री सूर्यप्रकाश शर्मा के आचार्यत्व में पं. श्री धीरेन्द्र नागर, श्री मनु शर्मा, श्री तरूण नागर, पं. मुकेश नागर द्वारा एवं समाज के आठ बटूकों का उपनयन संस्कार कार्यक्रम लोढ़ेसाथ धर्मशाला मंदसौर पर आचार्य पं. श्री जितेन्द्र रावल अध्यक्ष नागर परिषद रतलाम एवं श्री विकास नागर, श्री योगेन्द्र नागर द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर भगवान की मूर्तियों का भव्य चल समारोह निकला गया।
प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के रूप में श्री भगवतीलाल श्रीमती सुमित्रा नागर उदयपुर, श्री प्रभाशंकर श्रीमती मधुबाला मेहता, श्री ओमप्रकाश श्रीमती उषा नागर, श्री संतोष, श्रीमती राधा नागर, श्री गोविन्द श्रीमती भगवती नागर लाभार्थी बने। समाज के बटूक के रूप में श्री नैतिक दवे पुत्र प्रतिक दवे श्रीमती अम्रता दवे, केशव मेहता पुत्र प्रवीण, श्रीमती दीपिका मेहता, रिंगवेद पुत्र जितेन्द्र श्रीमती श्वेता मेहता, कुलदीप पुत्र विष्णुप्रसाद, श्रीमती निरूपमा नागर, चन्द्रेश नागर, अमन नागर पुत्र मोहन, श्रीमती निर्मला नागर, विवेक पुत्र महेन्द्र श्रीमती आशा नागर, अमन पुत्र दिनेश श्रीमती सरस्वती नागर का उपनयन संस्कार हुआ।
कार्यक्रमों में समाज के मंदसौर, नीमच, इंदौर-भोपाल, रतलाम, प्रतापगढ़, उज्जैन, शाजापुर जिलों से आये समाजजन सम्मिलित होकर भगवान की महाआरती में भाग लिया एवं बटूकों को शुभाशिर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में आये सामाजिक बन्धुओं का सम्मान भगवान हाटकेश्वर का दुपट्टा से आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा ओढ़ाकर बहुमान किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से दैनिक अवंतिका के संपादक एवं हाटकेश्वर धाम धर्मशाला उज्जैन के अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता सुमन, सचिव संतोष जोशी, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र नागर, जगदीशचन्द्र नागर, महेश भट्ट देवेन्द्र मेहता, कमल मेहता उज्जैन, मदनमोहन नागर भोपाल, दिनेश मेहता नागर परिषद इंदौर आदि अनेक स्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनका स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया गया। बाहर से आये समाज के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना कर स्थानीय समिति का स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भगवान हाटकेश्वर के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में नागर ब्राह्मण समाज मंदसौर क्षेत्र, हाटकेश्वर मंदिर न्यास मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल नागर, अध्यक्ष रमेश नागर, उपाध्यक्ष बालकृष्ण दवे, सचिव संतीष नागर, संयुक्त सचिव संजय नागर, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र नागर, ट्रस्टीगण भागीरथ नागर, कमल मेहता, राजेन्द्र नागर, आशीष व्यास, बालाराम नागर, महेश व्यास, कमलेश नागर, ओमप्रकाश दवे, गोविन्द नागर, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती भगवतीदेवी नागर, उपाध्यक्ष कलाबेन नागर, प्रतिभा नागर, सचिव मुक्ति मेहता, दीपिका मेहता, मीनल नागर एवं सदस्यों व युवा समिति के संजय नागर के नेतृत्व में आशीष नागर, मुकेश नागर, मोहित मेहता, विवेक नागर, सुनील नागर, नवीन नागर, पुलकित नागर, प्रखर नागर आदि युवा सदस्यों ने सहयोग दिया।
अंत में बटूकों एवं समाजजनों द्वारा भगवान हाटकेश्वर की महाआरती की जाकर प्रसाद वितरण किया गया। आभार आयोजन समिति द्वारा किया गया। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में नागर समाज मंदसौर सचिव सतीश नागर द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}